बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में रेलवे ठेकेदार के यहां आयकर विभाग ने की छापेमारी - रेलवे ठेकेदार घर आयकर विभाग की छापेमारी

राजधानी के कदम कुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले एक रेलवे ठेकेदार के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान घर के किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर और अंदर आने की अनुमति नहीं थी.

etv bharat
रेलवे ठेकेदार के यहां आयकर विभाग की छापेमारी.

By

Published : Oct 29, 2020, 2:38 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 9:02 AM IST

पटना: राजधानी के कदम कुआं थाना क्षेत्र के अमरुदी गली में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां रहने वाले एक रेलवे ठेकेदार नित्यानंद के घर में सुबह 9:00 बजे से आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू हो गई. इस छापेमारी में इनकम टैक्स विभाग के साथ-साथ कई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे, जो नित्यानंद राय के घर के दस्तावेज खंगालने नजर आ रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

घर के सभी लोगों को किया गया नजरबंद
मिली जानकारी के अनुसार पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के अमृति गली में रहने वाले नित्यानंद रेलवे के एक बड़े ठेकेदार हैं. कहीं ना कहीं ठेकेदारी में आय की चोरी के मामले को लेकर आयकर विभाग की टीम आज सुबह उनके घर पहुंची और घर के अंदर मौजूद नित्यानंद उनके भाई और उनके माता-पिता के साथ साथ उनकी पत्नी को भी नजरबंद कर रखा है.

किसी व्यक्ति को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं
नित्यानंद के घर के अंदर केंद्रीय सुरक्षा बल बड़ी मुस्तैदी के साथ खड़ी है. गेट पर खड़ी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान नित्यानंद के घर के किसी व्यक्ति को बाहर निकलने या घर के अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं दे रहे हैं. फिलहाल छापेमारी में इस बात की जानकारी देने से मौके पर मौजूद आयकर विभाग के अधिकारी बचते नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Nov 14, 2020, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details