पटना (मसौढ़ी): मंगलवार को बिहार के कई जिलों में सुबह-सुबह जेलों में छापेमारी की गई, जिससे हड़कंप मच गया. पटना के बाढ़ उपकारा और बेतिया मंडलकारा में सुबह के चार बजे कई थानों की पुलिस के साथ अधिकारी पहुंचे और छापेमारी की. इसी क्रम में मसौढ़ी स्थित उपकारा में भी छापेमारी की गई.
मसौढ़ी एसडीएम अनिल कुमार के नेतृत्व में ये छापेमारी की गई. तकरीबन, डेढ घंटे तक चली छापेमारी कुछ भी संवेदनशील नहीं दिखा और ना ही कुछ बरामद हुआ. छापेमारी टीम मे एसडीएम, एसडीपीओ समेत विभिन्न थानो के थानेदार शामिल रहे.
रूटीन रेड- एसडीएम
जेल में हुई छापेमारी को लेकर एक तरफ जहां जेल बंदियों में हड़कंप मच गया. वहीं, महिला बंदी के वार्डो की जांच की गई. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया गया है कि रूटीन कार्यक्रम के तहत रेड की गई है. जिलाधिकारी के आदेश पर ये छापेमारी की गई है.
पढ़ें ये खबर :सुबह-सुबह बिहार की जेलों में छापेमारी से मचा हड़कंप
बहरहाल, बता दें कि आज गृह सचिव के आदेश पर बिहार के कई जिलों में जेलों में छापेमारी की गई है. चुनाव से पहले विभिन्न जिलों में हुई छापेमारी में काफी कुछ बरामद हुआ था. अब जब चुनाव समाप्त हो गया है तो ऐसे में एक बार फिर से रूटीन वर्क के तहत जेलों में छापेमारी की गई है. मसौढ़ी जेल मे तकरीबन 250 अपराधी सजा काट रहे हैं.