बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार की सभी जेलों में एक साथ छापेमारी से मचा हड़कंप - criminal

बिहार के कई जेलों में छापेमारी की जा रही है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है.

छापेमारी करता पुलिस बल

By

Published : Mar 2, 2019, 11:08 AM IST

पटना: बिहार की सभी जेलों में सघन छापेमारी की जा रही है. लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस प्रशासन ये कार्रवाई कर रहा है. आईजी मिथिलेश मिश्रा के निर्देशानुसार सूबे के सभी जेलों में छापेमारी का अभियान चलाया जा रहा है.

आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सूबे के कई जिला कारा में छापेमारी शुरू की गई. कारा में बंद सफेदपोशों की सेलो में प्रमुखता से छापेमारी की जा रही है. वहीं, मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा शहीद खुदीराम बोस में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में जेल अधीक्षक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

छापेमारी करता पुलिस बल

हालात सामान्य
बिहार के बगहा, छपरा, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर की जेलों में छापेमारी चल रही है. सभी जगह एसपी और डीएम के नेतृत्व में छापेमारी हो रही है. वहीं, उपकारा में भी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, अभी तक हुई छापेमारी में किसी भी प्रकार की कोई अपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. सभी जगह हालात सामान्य हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details