पटना: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव (patna university student union election 2022) के दौरान पटना यूनिवर्सिटी छात्रावास में रहने वाले छात्रों के द्वारा कई बार चुनाव से पहले और चुनाव के दिन उत्पात मचाए जाने की खबरें आम रही है. इसी के मद्देनजर चुनाव से महज चंद घंटे पहले पुलिस पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में गुरुवार की रात पुलिस ने पटना यूनिवर्सिटी के कई छात्रावासों में एक साथ महिला और पुरुष के अतिरिक्त बल के साथ छापेमारी अभियान (Raid in hostels regarding student union elections) चलाया. हालांकि देर रात तक चले इस छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस को किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नही हुई है.
ये भी पढ़ें-वोट के लिए छात्राओं के कदमों में लेट गए: 'बस एक बार वोट दे दीजिए', देखें VIDEO
एसएसपी के आदेश पर हॉस्टल में छापेमारी:छात्र संघ चुनाव को देखते हुए पटना एसएसपी के आदेश के बाद बहादुरपुर थाना, कदम कुआं थाना और पीरबहोर थाना क्षेत्र सहित सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में आने वाले पटना यूनिवर्सिटी के छात्रावास में रहने वाले छात्रों का वेरिफिकेशन किया गया. इसके साथ साथ उनके कमरों की एक साथ तलाशी ली गई. इस छापेमारी अभियान के दौरान पटना यूनिवर्सिटी के छात्रावास में रहने वाले छात्रों के कमरों की तलाशी लेने के साथ-साथ पुलिस ने छात्रावास के सभी संदिग्ध स्थानों की बारीकी से छानबीन भी किया. वहीं देर रात पटना के चार थाना क्षेत्र के छात्रावासों में अचानक से चले इस छापेमारी अभियान के दौरान छात्रावास में रहने वाले छात्रों के बीच हड़कंप मच गया.