पटना:राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने जिले में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार के सभी दावों को विफल बताते हुए कहा कि देश में मंदी के कारण गंभीर आर्थिक संकट है. देश पर अभी 82 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. मतलब देश के प्रति व्यक्ति पर करीब 25000 रुपये का कर्जा हो गया है. वहीं, कारखानों में कार्यरत लोगों की छटनी की जा रही है. बेरोजगारी की दर पिछले 45 वर्षों में इतनी कभी नहीं बढ़ी थी, जितनी इस बार गई है.
रघुवंश प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना कहा- इस सरकार से जनता है निराश - rjo on government
रघुवंश प्रसाद सिंह ने बेरोजगारों की बढ़ती संख्या के बारे में कहा कि नौकरी नहीं मिलने से देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. लेकिन केंद्र में बैठे मंत्री कहते हैं कि हमारे पास बहुत सारी नौकरी है केवल योग्य उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. निश्चित तौर पर उनका यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए.
सरकार पर झूठे वादे करने का आरोप
राजद उपाध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार लोगों से झूठे वादे कर रही है. सरकार की गलत नीति के कारण ही आज पेट्रोल डीजल जीएसटी से बाहर है. सरकार पेट्रोल डीजल पर जीएसटी क्यों नहीं लगाया जा रहा है इसका कोई जबाव नहीं दे रही है उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं पेट्रोल डीजल पर जीएसटी नहीं लगाकर केंद्र सरकार देश की जनता के पैसे लूट रही है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि राजनीतिक विद्वेष और बदले की भावना से केंद्र सरकार कांग्रेस के बड़े नेताओं पर कार्रवाई कर रही है. यह जांच एजेंसियों का घोर दुरुपयोग हो रहा है.
आंदोलन करने की चेतावनी
रघुवंश प्रसाद सिंह ने देश में बेरोजगारों की बढ़ती संख्या के बारे में कहा कि नौकरी नहीं मिलने से देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. लेकिन केंद्र में बैठे मंत्री कहते हैं कि हमारे पास बहुत सारी नौकरी है केवल योग्य लोग नहीं मिल रहे हैं. निश्चित तौर पर उनका यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए कहा कि इस सरकार से जनता निराशा है. केंद्र सरकार अपने वायदे से मुकरते नजर आ रही है. साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द इन सब समस्याओं को लेकर राजद पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी और लोगों को बताएगी कि किस तरह से वर्तमान सरकार उन्हें धोखे में रख रही है.