पटना: शनिवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पटना साहिब के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने गुरुघर में मत्था टेका. इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से उन्हें उपहार स्वरूप सरौपा भेंट दिया गया. वहीं घुवर दास गुरुघर में अरदास लगाने के बाद लंगर हॉल में बैठकर लंगर छका.
रघुवर दास ने पटना साहिब में टेका मत्था - बिहार महासमर 2020
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार करने गए थे. इसी क्रम में शनिवार को रघुवर ने सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविद सिंह की जन्मस्थली पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका.
रघुवर दास
गुरुघर में करने आये है दर्शन
इस दौरान उन्होंने कहा कि पटना साहिब की धरती पर सर्वंसदानी गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के दरबार मे आकर जीवन धन्य हो गया. वास्तविक समाजिक जीवन जीने की कला गुरु महाराज से मिलती है. गौरतलब है कि इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव में रघुवर दास एनडीए के समर्थन में बिहार की जनता से वोट मांग रहे है. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गुरुघर में दर्शन करने आये है. यहां राजनीति की कोई बात नहीं करनी चाहिए.
- इस मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ, कुलवंत सिंह बंटी, पटना साहिब गुरुद्वारा के प्रमुख ग्रंथी ज्ञानी रंजीत सिंह ने सभी को गुरु का आशीर्वाद स्वरूप सरोपा भेंट किया. सभी ने वहां लंगर भी छका.
- वास्तविक में सामाजिक जीवन के पुरौधा रहे गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने अपने धर्म और समाज को बचाने के लिए सबकुछ न्योछावर कर दिया. उनके जीवन से हर राजनीतिग्य को शिक्षा लेनी चाहिए.