बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रघुवंश प्रसाद सिंह का दावा- महागठबंधन में ही रहेंगे मांझी, मैं खुद जाऊंगा मनाने - संजय जायसवाल

आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद के मुताबिक संघर्ष नहीं होने के कारण ही महागठबंधन में बिखराव है. जैसे ही संघर्ष शुरू होगा सभी पार्टियां एकजुट हो जाएंगी. महागठबंधन को एकजुट रखने के लिए संघर्ष सबसे बड़ा फार्मूला है.

आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद

By

Published : Nov 8, 2019, 7:15 PM IST

पटनाःहिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से नाता तोड़ लिया है. मांझी ने ऐलान किया कि 2020 के विधानसभा चुनाव में हम अकेले चुनाव लड़ेगी. इस पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने दावा किया कि मांझी वापस महागठबंधन में लौटेंगे.

आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश सिंह ने कहा कि मांझी फिलहाल कहीं भी रहें, लेकिन जल्द ही वापस महागठबंधन में लौट आएंगे. उन्होंने बताया कि वो खुद पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को मनाने जाएंगे. वहीं, एनडीए को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जमकर निशाना साधा और कहा कि बहुत जल्द आरजेडी एनडीए सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरेगी.

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी

कुशवाहा को नेतृत्व देने पर फैसला बैठक में होगा
महागठबंधन का नेतृत्व रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के हाथों में दिए जाने की चर्चा पर रघुवंश प्रसाद प्रतिक्रिया देने बचते रहे. हालांकि इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कुशवाहा के हाथों में नेतृत्व देने का फैसला महागठबंधन के बैठक में लिया जायेगा. आरजेडी नेता का कहना है कि वो महागठबंधन की मजबूती के लिए एकजुटता बनाने के लिए काम करते रहेंगे. वहीं, झारखंड विधानसभा चुनाव में आरजेडी के महागठबंधन का हिस्सा बनने पर प्रसन्नता जाहिर की.

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते रघुवंश प्रसाद

सड़क निर्माण में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार
वरिष्ठ आरजेडी नेता रघुवंश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं, लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. बहुत जल्द ही इन सारे मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरेंगे. वहीं, ग्रामीण सड़कों के निर्माण को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की तरफ से लिखे गए पत्र पर भी प्रतिक्रिया दी. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि संजय जायसवाल ने कुछ भी गलत नहीं कहा है. ग्रामीण सड़कों में गुणवत्ता नहीं है. सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. हालांकि सत्ता में रहकर पत्र लिख सिर्फ दिखावा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details