बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रघुवंश प्रसाद की मांग- 'रोजगार गारंटी कानून में खेती-किसानी को शामिल करे सरकार' - Raghuvansh Prasad Singh said on MNREGA

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने महागठबंधन को लेकर कहा कि समय आने पर सब कुछ ठीक हो जाएगा. जीतन राम मांझी विधानसभा चुनाव में टिकट पाने के लिए ही इस तरह के बयान दे रहे हैं.

पटना
पटना

By

Published : Jun 4, 2020, 8:39 PM IST

पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री सह आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार और नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने बिना सोचे-समझे लॉकडाउन लागू करके और प्रवासी मजदूरों को सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया है. मौके पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने मनरेगा को वक्त की जरूरत बताते हुए कुछ बड़े सुझाव भी दिए हैं.

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार दोनों बराबर रूप से प्रवासी मजदूरों की मौजूदा हालत के जिम्मेदार हैं. केंद्र सरकार ने के पास लॉकडाउन को लेकर कोई योजना नहीं थी. नीतीश सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि 15 साल के अपने कार्यकाल में एक कारखाना तक नहीं लगाने वाली सरकार, किस आधार पर इतनी बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का वादा कर रही है.

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह

'रोजगार गारंटी कानून में शामिल हो खेती'
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर बिहार में रोजगार और कारखाने होते तो इतनी बड़ी संख्या में लोग नौकरी और मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाते. वहीं, मौके पर उन्होंने मनरेगा को एक बेहतरीन योजना बताते हुए कहा कि ऐसे वक्त में यह योजना बहुत काम की है. सरकार को रोजगार गारंटी कानून के तहत खेती और किसानी को भी लाना चाहिए, ताकि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिले.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'विधानसभा में टिकट के लिए बयान दे रहे हैं मांझी'
वहीं, महागठबंधन को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि समय आने पर सब कुछ ठीक हो जाएगा. जीतन राम मांझी विधानसभा चुनाव में टिकट पाने के लिए ही इस तरह के बयान दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details