पटना:मंगलवार को आरजेडी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई. पटना के बापू सभागार में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. महागठबंधन के नेता के सवाल पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को घेरने में जो आगे होगा वही महागठबंधन का नेता होगा.
मौके पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने बताया कि आरजेडी बहुत जल्द सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी. उन्होंने एक बार फिर नए प्रदेश अध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठाया. रघुवंश प्रसाद ने ये स्वीकार किया कि लालू यादव के नहीं होने से पार्टी के कार्यकर्ता निराश हैं. लेकिन, युवा नेता और पूरी पार्टी मिलकर अगले साल की शुरुआत से मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.