नई दिल्ली/ पटना:एक के बाद एक राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह धमाका किए जा रहे हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह ने फिर एक लेटर बम फोड़ा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने सीधे-सीधे लालू प्रसाद पर परिवारवाद का आरोप लगाया है.
दिल्ली के एम्स में 10 सितंबर को रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक और पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए रघुवंश प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल में एक परिवार के वर्चस्व का आरोप लगाया है. उन्होंने पूछा है कि क्या ऐसे ही लोकतंत्र में राजनीतिक दल चलते हैं? पार्टी के संगठन को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए हैं. उनका इशारा जगदानंद सिंह के तरफ है. उन्होंने पत्र जो लिखा है, उसके अनुसार पार्टी में पदों का हास्यास्पद बंटवारा किया गया है. जैसे सचिव से ज्यादा महासचिव पद बना दिए गए हैं. महासचिव को सचिव बना दिया गया है.
पद बंटवारे से हैं मायूस