पटना: कभी छठ के पावन पर्व पर गुलजार रहने वाला पटना का 10 सर्कुलर रोड पर इस बार सन्नाटा पसरा है. हम बात कर रहे हैं लालू परिवार की. लालू यादव के घर पर नहीं होने के कारण राबड़ी देवी इस बार भी छठ पर्व नहीं करेंगी. इससे छठ महापर्व पर भी राबड़ी आवास में उदासी छाई हुई है.
शांत पड़ा राबड़ी आवास
खबरें यह भी आ रही है कि राबड़ी देवी का छठ नहीं करने का फैसला उनके पति लालू यादव के घर पर मौजूद नहीं होने का है. छठ के मौके पर राबड़ी आवास पर चहल-पहल रहने वाला माहौल इस बार शांत दिख रहा है. आवास के बाहर सिर्फ सुरक्षा गार्ड के आलावा कोई नजर नहीं आ रहा है.
पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट धूमधाम से मनाया जाता था पर्व
आपको बता दें कि लालू यादव के यहां की छठ, दिवाली और अन्य पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता रहा है. यहां तक कि लालू परिवार की तरफ से नेताओं के साथ-साथ मीडिया बंधुओं को भी निमंत्रण दिया जाता था. लोग बताते हैं कि छठ के पावन पर्व पर पक्ष-विपक्ष अपनी सियासत को दूर रख कर छठ के आयोजन में जुड़े रहते थे. इससे पहले अंतिम बार साल 2015 में राबड़ी आवास पर छठ महापर्व मनाया गया था.
RJD पर छाए संकट के बादल
बता दें कि बीते दिनों आरजेडी परिवार पर संकट के बादल छाए थे. एक तरफ लालू यादव अपनी देवघर कोषागार मामले में सजा काट रहे हैं. वहीं, तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच का विवाद भी तूल पकड़ता गया. जिससे आरजेडी परिवार की खुशियां दूर हो गई. वहीं, सूत्रों के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पटना में मौजूद नहीं है.