बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हड़ताली शिक्षकों की सुध नहीं ले रही नीतीश सरकार, RJD शासनकाल में बहाल टीचर्स से ले रहे काम' - rjd government

पूर्व सीएम का कहना है कि नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं है. सरकार को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. शिक्षकों के हड़ताल से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. राबड़ी देवी ने हड़ताल के लिए सरकार को जिम्मेवार करार दिया है.

patna
पूर्व सीएम राबड़ी देवी

By

Published : Feb 28, 2020, 11:59 AM IST

पटनाः नियोजित शिक्षकों के हड़ताल मामले पर विधानमंडल में विपक्ष लगातार सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने शिक्षकों के समर्थन में परिषद के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया में काफी गड़बड़ियां की गई है. हड़ताल पर गए शिक्षकों की सरकार कोई सुध नहीं ले रही है.

राबड़ी देवी ने बताया कि उनके शासनकाल में 25 हजार शिक्षकों की स्थाई बहाली की गई. बाद में 25 हजार और शिक्षकों की भी बहाली की गई जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया. पूर्व सीएम का कहना है कि आरजेडी सरकार में बहाल किए गए शिक्षकों से नीतीश सरकार आज भी काम ले रही है. राबड़ी देवी ने सरकार से हड़ताली शिक्षकों से बातचीत कर इसका हल निकालने की अपील की है.

देखिए रिपोर्ट

'हस्तक्षेप करें सीएम नीतीश'
सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में पूर्व सीएम ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की समस्याओं का हल निकलना चाहिए. इस मामले में शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा और सीएम नीतीश कुमार को हस्तक्षेप करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details