बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव फोन प्रकरण पर बोलीं राबड़ी देवी, सुशील मोदी के पास नहीं है दूसरा काम - शीतकालीन सत्र

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के आरोपों पर राबड़ी देवी ने प्रतिक्रिया दी है. मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि उनके पास कोई दूसरा काम नहीं है. इसलिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.

पटना
पटना

By

Published : Nov 26, 2020, 1:33 PM IST

पटना: लालू यादव ऑडियो प्रकरण में सियासी बवाल जारी है. रांची से लेकर पटना तक बयानबाजी हो रही है. राबड़ी देवी ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि सुशील मोदी के पास दूसरा कोई काम नहीं बचा है. इसलिए इस तरह के आरोप लगाते हैं.

गुरुवार से शुरू हुए विधान परिषद की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची राबड़ी देवी से जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि सुशील मोदी के पास कोई दूसरा काम नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

PIL दायर करने की तैयारी में बीजेपी नेता
आरजेडी नेताओं की सफाई के बीच बीजेपी नेता ने पूरे प्रकरण में PIL दायर करने की बात कही है. आरोप है कि लालू यादव ने एनडीए सरकार को गिराने की साजिश रची है. दरअसल, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया था कि लालू यादव एनडीए विधायकों को फोन कर मंत्री पद का प्रलोभन दे रहे हें. सुशील मोदी ने मोबाइल नंबर और एक ऑडियो जारी किया था. जिसमें दावा किया गया था कि फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो है. जिसे आरजेडी के लोग फर्जी बता रहे हैं.

आरजेडी नेता दे रहे हैं सफाई?
आरोपों पर ना सिर्फ राबड़ी देवी बल्कि सभी नेता अब सफाई दे रहे हैं. और ऑडियो को फर्जी बता रहे हैं. आरजेडी नेताओं का कहना है कि लालू यादव की आवाज में कई लोग बात करते हैं. लिहाजा यह कहना कि ऑडियो लालू यादव की है. कहीं से उचित नहीं है.

ऑडियो फर्जी या नहीं है यह तो जांच का विषय है लेकिन बिहार में इसे लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. एक तरफ एनडीए के दिग्गज एक-एक कर आरजेडी पर सियासी हमला बोल रहे हैं तो दूसरी तरफ राबड़ी देवी सहित आरजेडी के विधायक से लेकर प्रवक्ता तक पलटवार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details