पटना/रांचीः रांची के रिम्स में लालू यादव से मुलाकात करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. लालू से मुलाकात करने के बाद राबड़ी देवी और मीसा भारती प्रोजेक्ट भवन पहुंची, जहां उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की.
राज्य की जनता को शुभकामनाएं
लंबे समय के बाद राबड़ी देवी ने लालू यादव से मिली. उनके चेहरे पर गम और खुशी साफ नजर आ रहा था. वहीं, झारखंड में आरजेडी को एक सीट आना और सरकार में शामिल होने की खुशी भी उनके चेहरे पर दिख रही थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनकी एक बेटे की तरह मुलाकात हुई है. साथ ही उन्होंने झारखंड राज्य की जनता को भी शुभकामनाएं और बधाई दी.
ये भी पढ़ें: मंगलवार को जेडीयू की अहम बैठक, पार्टी ने प्रशांत किशोर से किया किनारा
मां-बेटे की मुलाकात
प्रोजेक्ट भवन में राबड़ी देवी और हेमंत सोरेन के मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे पता नहीं था बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी रांची आ रही हैं. उन्होंने कहा कि मुलाकात करके अच्छा लगा, जो मुलाकात हुई एक मां और बेटे की मुलाकात की जैसी थी. उन्होंने झारखंड की जनता को और मुझे भी आशीर्वाद दिया है. सीएम ने कहा कि यह एख संयोग है रहा कि गार्जियन स्वरूप राबड़ी से उनकी मुलाकात हुई.