पटना:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) की पत्नी राबड़ी देवी ( Rabri Devi ) ने बिहार की जनता को बधाई दी है. राबड़ी देवी ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत लगभग 1000 होने पर डबल इंजन सरकार में विश्वास जताने वाले बिहार की जनता को बधाई दी है.
राबड़ी देवी ने ट्वीट किया- बिहार में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत लगभग 1000 रुपये होने पर डबल इंजन सरकार में विश्वास जताने वाले सभी लोगों को हार्दिक बधाई. महंगाई क्या अब डायन से इनकी बुआ बन गयी है?
बता दें कि आज से यानी 1 सितंबर से रसोई गैस के साथ कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में भी बढ़ोतरी (LPG Price Hike) की गई है. पटना में पहले जहां 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 958 रुपये थी वो अब बढ़कर 983 रुपये हो गई है. घरेलू गैस सिलेंडरों में 25 रुपये की वृद्धि (Domestic gas price hike) की गई है. वहीं दूसरी ओर नन डोमेस्टिक 5 किलोग्राम वाला छोटे सिलेंडर की कीमत में भी 9 रुपये की वृद्धि की गई है. पहले यह सिलेंडर 353.50 रुपये का था जो बढ़कर 362.50 रुपये हो गया है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले फाइनैंशल ईयर 2020-2021 में एलपीजी की खपत 276 लाख टन रही. 2021 के मार्च तक एलपीजी की खपत 7.3 प्रतिशत बढ़ी थी. भारत अपनी खपत का 50 प्रतिशत से अधिक विदेश से आयात करता है. प्राइस रिवाइजिंग पैटर्न के चलते रोज सुबह 6 बजे एलपीजी की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के रेट के हिसाब से बदलती रहती है. एलपीजी के रेट इंपोर्ट पैरिटी प्राइस (IPP) के आधार पर तय होते हैं. आईपीपी का निर्धारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमतों से होता है. सऊदी अरामको की ओर से तय मानक के आधार पर रेट निर्धारित होते हैं.
ये भी पढ़ें-घरेलू रसोई गैस के दाम बढ़े, जानिए अब कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर