पटना: बिहार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर नीतीश सरकार की लिखी खुफिया चिठ्ठी लीक होने के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इन सबके बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को ही जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि आरएसएस को बिहार में मजबूत करने का श्रेय नीतीश कुमार को ही है. अब वो क्यों रो रहे हैं.
बोलीं राबड़ी- नीतीश ने ही बिहार में RSS की जड़ें मजबूत की हैं, अब क्यों रो रहे हैं? - rss
राबड़ी देवी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर बिहार सरकार की जारी खुफिया चिठ्ठी पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में संघ की जड़ें मजबूत की हैं. अब क्यों रो रहे हैं.
नीतीश सरकार की खुफिया चिठ्ठी
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से दो दिन पहले यानि 28 मई को स्पेशल ब्रांच के एसपी की ओर से जारी की गई एक चिट्ठी में प्रदेश के आरएसएस पदाधिकारियों और 17 सहायक संगठनों की विस्तृत जानकारी निकालने के आदेश दिए गए थे. बिहार पुलिस की स्पेशल ब्रांच के सभी अधिकारियों से आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद समेत विभिन्न दलों के नेताओं के नाम, पता, पद और व्यवसाय की जानकारी देने को कहा गया था.
सदन में गूंजा मुद्दा
बुधवार को सरकार की इस खुफिया चिठ्ठी का मुद्दा विधान परिषद में भी उठाया गया. इस बाबत राबड़ी देवी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'नीतीश ने पहले ही आरएसएस की जड़ें मजबूत कर दी हैं. आरएसएस को मजबूत करने में नीतीश की भूमिका है, अब जांच करवाकर क्या करेंगे? इसका जवाब सुशील मोदी और बीजेपी वालों से लेना चाहिए, अब क्या कहेंगे बीजेपी वाले. हालांकि, यह सही है कि नीतीश कुमार के पास जांच के अधिकार हैं.'