पटना:मॉनसून सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है. विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले राजद और कांग्रेस सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस्तीफे की मांग की. वहीं, पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत हो रही है और नीतीश सरकार को आम सूझ रहा है. आम बीजेपी और जदयू के लोग ही खाएं.
'आम' पॉलिटिक्स पर बोलीं राबड़ी- बच्चे मर रहे हैं और नीतीश सरकार को आम सूझ रहा है - rabri devi
कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने आम बांटने पर तंज कसते हुए कहा कि जो भी बीजेपी और जदयू वाला ये आम खाएगा, उसका पेट खराब हो जाएगा.
आम्रोत्सव 2019 के चलते बिहार सरकार ने सदन में सभी विधायकों को आम की टोकरी और पेड़ बांटने की पहल की. इसके चलते विपक्ष ने मुजफ्फरपुर में बच्चों की हो रही मौत पर स्टैंड लेते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. सदन के बाहर महागठबंधन ने 'नीतीश सरकार शर्म करो' के नारे लगाकर सरकार का विरोध किया. वहीं, राबड़ी देवी ने कहा कि मंगल पांडे को इस्तीफा देना चाहिए. बिहार में अस्पतालों की हालत खराब है, ताला लटका हुआ, कुत्ते घूम रहे हैं. लेकिन सरकार सो रही है और आम बांट रही है.
'बीजेपी-जदयू वालों का पेट खराब होगा'
वहीं, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने आम बांटने पर तंज कसते हुए कहा कि जो भी बीजेपी और जदयू वाला ये आम खाएगा, उसका पेट खराब हो जाएगा. उन्होंने सरकार के सुप्रीम कोर्ट में पेश किए हलफनामे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार पिछले 15 सालों से बिहार के सीएम हैं और अब वो डॉक्टर्स नहीं होने का हवाला दे रहे हैं.