पटनाः सावन महीने के पहले सोमवार पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर भगवान भोले शंकर की आराधना की. साथ ही दोनों ने राज्यवासियों को सावन के पहले सोमवार की बधाई और शुभकामनाएं दी.
राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि उन्होंने ईश्वर से देश और राज्यवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है. साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान सम्पूर्ण विश्व की कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से रक्षा करें.
सब पर बनी रहे भोलेनाथ की कृपा
राबड़ी देवी ने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढते जा रहे हैं. इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए लोग अवश्य सावधानी बरतें. उन्होंने लोगों से घरों मे ही रहकर पूजा करने और सोशल डिस्टेन्स का पालन करने की अपील की. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा हम सब पर बनी रहे.
पूजा करते राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव 4 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी शिव मंदिर
कोरोना को लेकर सभी शिव मंदिरों के पट बंद रहेंगे. साथ ही श्रावणी मेले के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है. सभी शिव मंदिर 4 अगस्त तक बंद रहेंगे. बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद ने श्रद्धालुओं से अपने -अपने घरों में रहकर श्रावणी पूजा करने की अपील की है.
सोमवार की पूजा का विशेष महत्व
बता दें कि सोमवार से सावन महीने की शुरुआत हो रही है. हिन्दू धर्म में इस महीने को काफी पवित्र माना जाता है. जानकारों के अनुसार, सोमवार चंद्रमा का दिन होता है और भगवान शिव को चंद्रमा बेहद प्रिय है. इसलिए श्रावण मास में सोमवार की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है.