बिहार

bihar

ETV Bharat / state

...तो लालू के घर 'अच्छे दिन आने वाले हैं', तस्वीर तो यही कहती है लौट रही खुशियां - Tej Pratap Yadav worshiped for Lalu Yadav better health

नवरात्रि के महानवमी के दिन राबड़ी देवी ने अपने सरकारी आवास में व्रत पूजन के बाद कन्याओं को भोजन कराया. इसके बाद वह अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के आवास पर गईं और वहां तेज प्रताप के साथ हवन किया. पढ़ें पूरी खबर...

Rabri Devi and Tej Pratap Yadav worshiped
राबड़ी और तेज प्रताप ने की पूजा

By

Published : Oct 14, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 6:52 PM IST

पटना:नवरात्र में दिल्ली से पटना पहुंची राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने अपने सरकारी आवास पर व्रत पूजन के बाद कन्याओं को भोजन कराया. इसके बाद वह अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के आवास पर गईं और वहां भी तेज प्रताप के साथ हवन किया. लालू यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव ने नवरात्र में मां की अराधना की.

यह भी पढ़ें-शहाबुद्दीन के बेटे की बारात में पहुंचे तेज प्रताप को कमरे में करना पड़ा बंद, जानें वजह

जानकारी के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक रहा तो राबड़ी देवी के सरकारी आवास (10 सर्कुलर रोड) पर इस बार लंबे समय बाद दिवाली और छठ पर भी रौनक रहेगी. राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पिछले कई सालों से पर्व-त्योहार पर रौनक नजर नहीं आ रही थी. लालू यादव का चारा घोटाला मामले में जेल जाना और उसके बाद लगातार बीमार रहना परिवार के लिए परेशानी भरा रहा है. लंबे समय से राबड़ी देवी दिल्ली में लालू यादव की सेवा कर रहीं थीं.

देखें वीडियो

लालू यादव के जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद भी उनका इलाज जारी है. दिल्ली में वह अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं और बहुत जल्द उनके पटना आने की संभावना जताई जा रही है. लालू यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए राबड़ी देवी ने नवरात्र का व्रत किया और महा नवमी के दिन कन्याओं को भोजन भी कराया.

तेज प्रताप यादव भी नवरात्र के बाद हवन पूजन करते नजर आए. उनके साथ मां राबड़ी देवी भी थीं. जबसे राबड़ी देवी पटना पहुंची हैं उसके बाद से तेज प्रताप यादव के तेवर में बदलाव देखा जा रहा है. पिछले कुछ महीनों से लगातार तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों भाइयों में लंबे समय से मुलाकात नहीं हुई है. तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह से विवाद के बाद पार्टी दफ्तर जाना भी छोड़ दिया है.

उन्होंने छात्र राजद से भी दूरी बना ली है और अपना एक नया संगठन छात्र जनशक्ति परिषद तैयार किया है. हालांकि राबड़ी देवी के पटना आने के अगले ही दिन तेजस्वी की गैरमौजूदगी में तेज प्रताप यादव राबड़ी देवी के घर उनसे मिलने पहुंचे और उसके बाद अगले ही दिन उन्होंने बयान दिया कि उनका आशीर्वाद है कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनें. पार्टी और परिवार से जुड़े सूत्र बताते हैं कि लालू यादव के पटना आने के बाद दोनों भाइयों के बीच एक बार फिर बेहतर तालमेल देखने को मिलेगा. अगर दोनों भाइयों के बीच का मनमुटाव दूर हुआ और परिस्थितियां बेहतर रहीं तो लंबे समय बाद 10 सर्कुलर रोड पर दिवाली और छठ में भी रौनक देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें-तेजस्वी की गैरमौजूदगी में राबड़ी देवी से मिलने गये तेजप्रताप, 15 मिनट में वापस लौटे

Last Updated : Oct 14, 2021, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details