बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अमित शाह के बिहार दौरे पर बोलीं राबड़ी, कहा- आएं तो दें शिक्षकों को जवाब - bihar news

राबड़ी देवी ने दावा किया है कि यदि जनता हमें सत्ता में लाएगी तो हमारी पार्टी शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतन पर विचार अवश्य करेगी.

राबड़ी देवी

By

Published : May 11, 2019, 5:18 PM IST

पटना: पटना साहिब सीट के मतदान का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे दलों के दिग्गज नेताओं का दौरा जिले में बढ़ता जा रहा है. शनिवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एनडीए उम्मीदवार रविशंकर के लिए जनाधार जुटाने पटना आने वाले हैं. अमित शाह को दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कटाछ किया है.

राबड़ी देवी ने कहा है कि अमित शाह पटना आ रहे हैं तो अब बिहार के शिक्षक उन्हीं से जवाब मांगें. केंद्र सरकार को जवाब देना होगा. दरअसल, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने बिहार शिक्षकों की मांग को खारिज कर दिया है. इससे शिक्षक वर्ग में काफी आक्रोश है.

राजद सरकार पूरी करेगी शिक्षकों की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि यदि जनता हमें सत्ता में लाएगी तो हमारी पार्टी शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतन पर विचार अवश्य करेगी. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के सभी 40 सीटों पर महागठबंधन जीतेगा. बीजेपी को मुंह की खानी पड़ेगी.

अमित शाह के दौरे पर राबड़ी देवी का बयान

पिछले साल का समीकरण
बता दें कि 2014 में हुए आम चुनाव के छठे चरण में शामिल सभी 8 सीटों पर एनडीए ने कब्जा जमाया था. इन्हीं 8 सीटों पर रविवार को मतदान होने हैं. सभी पार्टियां अपने जीतने का दावा कर रही है. ज्ञात हो कि 2019 में 12 मई को होने वाले मतदान में सत्ताधारी एनडीए के समक्ष सभी आठ सीटें बचाने की चुनौती है. वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी राजद की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है. राजद के सबसे ज्यादा यानी 5 उम्मीदवार इसी चरण में मैदान में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details