पटना: पूरे देश सहित बिहार में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के इस दूसरे लहर ने आम से लेकर खास तक की जान ले ली है. प्रदेश की चरमराई हुई स्वास्थ्य व्यवस्थालगातार सरकार के दावों के पोल खोल रही है. जिसके उपर जमकर सियासत भी हो रही है. वहीं, बीते बुधवार को अररिया जिले के रानीगंज विधानसभा से जदयू विधायक अचमित ऋषिदेव की पत्नी मंजूला की कोरोना से मौत हो गई. विधायक की पत्नी की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
राबड़ी ने साधा सीएम नीतीश पर निशाना
राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा, "भाजपाई नीतीश कुमार को इस पर बोलना चाहिए कि नहीं बोलना चाहिए? इसका दोषी भी आज से 30 बरस पूर्व के आपके द्वारा दुष्प्रचारित कथित जंगलराज को बता दीजिए. आपने तो पहले के सभी PHC बंद करा दिए. शर्म करो."
यह भी पढ़ें: निजी आवास बनकर रह गया पूर्णिया सिटी का पीएचसी, 13 सालों से रह रहे हैं रिटायर्ड चिकित्सक
सदर अस्पताल में टेक्निशिनयन की कमी
जानकारी के अनुसार, अररिया सदर अस्पताल में 6 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं, लेकिन टेक्नीशियन नहीं होने की वजह से लाखों रुपये की लगात से खरीदे गए वेंटिलेटर अस्पताल में कबाड़ की तरह पड़े हुए हैं. बताया जाता है कि जिले टेक्नीशियन की कमी के कारण मंजूला देवी सहित कई लोगों की जान चली गई.