बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU विधायक की पत्नी की हुई मौत तो बिफरी राबड़ी देवी, कहा- 'भाजपाई नीतीश कुमार शर्म करो'

बिहार के अररिया जिले के रानीगंज से विधायक अचमित ऋषिदेव की पत्नी की समय पर इलाज नहीं मिलने के चलते मौत हो गई. विधायक की पत्नी की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर लिखा की नीतीश कुमार को इस पर शर्म आनी चाहिए.

पटना
पटना

By

Published : May 21, 2021, 12:28 PM IST

Updated : May 21, 2021, 12:57 PM IST

पटना: पूरे देश सहित बिहार में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के इस दूसरे लहर ने आम से लेकर खास तक की जान ले ली है. प्रदेश की चरमराई हुई स्वास्थ्य व्यवस्थालगातार सरकार के दावों के पोल खोल रही है. जिसके उपर जमकर सियासत भी हो रही है. वहीं, बीते बुधवार को अररिया जिले के रानीगंज विधानसभा से जदयू विधायक अचमित ऋषिदेव की पत्नी मंजूला की कोरोना से मौत हो गई. विधायक की पत्नी की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

राबड़ी ने साधा सीएम नीतीश पर निशाना
राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा, "भाजपाई नीतीश कुमार को इस पर बोलना चाहिए कि नहीं बोलना चाहिए? इसका दोषी भी आज से 30 बरस पूर्व के आपके द्वारा दुष्प्रचारित कथित जंगलराज को बता दीजिए. आपने तो पहले के सभी PHC बंद करा दिए. शर्म करो."

राबड़ी देवी ने किया ट्वीट

यह भी पढ़ें: निजी आवास बनकर रह गया पूर्णिया सिटी का पीएचसी, 13 सालों से रह रहे हैं रिटायर्ड चिकित्सक

सदर अस्पताल में टेक्निशिनयन की कमी
जानकारी के अनुसार, अररिया सदर अस्पताल में 6 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं, लेकिन टेक्नीशियन नहीं होने की वजह से लाखों रुपये की लगात से खरीदे गए वेंटिलेटर अस्पताल में कबाड़ की तरह पड़े हुए हैं. बताया जाता है कि जिले टेक्नीशियन की कमी के कारण मंजूला देवी सहित कई लोगों की जान चली गई.

यह भी पढ़ें: नीतीश के मंत्री विजेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर दिया जवाब

अस्पतालों के चक्कर लगाते रहे परिजन, नहीं मिला इलाज
परिजनों के बताया कि मंगलवार को उनकी हालत गंभीर हो गई. ऐसे में उन्हें जिला मुख्यालय स्थित डॉ. सुदर्शन झा को दिखाया गया. डॉक्टर ने उन्हें तुरंत वेंटिलेटर और ऑक्सीजन लगाने की सलाह दी. इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने बताया कि वेंटिलेटर है पर चालू नहीं है. उसे चलाने वाले टेक्नीशियन नहीं हैं.

जिसके बाद विधायक की पत्नी को फारबिसगंज कोविड सेंटर ले जाया गया, वहां ऑक्सीजन उपलब्ध था, लेकिन वेंटिलेटर की सुविधा वहां भी नहीं थी. विधायक और अन्य परिजन उन्हें मुरलीगंज स्थित एक अस्पताल ले जाने लगे, जहां वेंटिलेटर और ऑक्सीजन दोनों की सुविधा उपलब्ध थी, परंतु रास्ते में ही मंजूला ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: संक्रमण के आंकड़े घटे, लेकिन कोविड से हो रही मौत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी क्यों? जानें वजह

Last Updated : May 21, 2021, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details