पटना:इन दिनों अपराधियों का हौसला इतना बुलंद हो गया है किबिहार में पुलिस पर हमला (Attack On police Police in Bihar) बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार देर शाम नशे में युवक को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस के चुंगल से युवक को छुड़ा ले गए. दरअसल मसौढ़ी के भगवान गंज और दुल्हिन बाजार की सीमा पर स्थित देवरिया पुलिस से पश्चिमी दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में भगवान गंज के हसनपुरा और खैनिया के युवकों के बीच मारपीट हो गई. जिससे दोनों पक्ष के द्वारा एक पत्थर चलाने लगे.
ये भी पढ़ें: वैशाली का बिकरू कांड: तलवार से 7 पुलिसकर्मियों को काटा, 11 घायल, कई राउंड फायरिंग
सूचना मिलते ही पहुंची दुल्हिन बाजार पुलिस ने नशे की हालत में युवक को पकड़ लिया, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर युवक को पुलिस के चंगुल से छुड़ा लिया. यही नहीं 2 दिन पहले राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चांगर इलाके में दो दर्जन लोगों ने नालंदा पुलिस की टीम पर हमला कर ठगी के आरोपी को छुड़ा लिया है. स्थानीय लोगों ने एसआई का सिर फोड़ दिया. वहीं पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और पुलिस के राइफल खींचने का प्रयास किया गया है.
हाल के दिनों की बात करें तो बिहार पुलिस पर कई हमला हो चुका है. उनमें से कुछ बड़ी घटनाएं भी घटित हुई है. आपको बता दें कि साल 2018 के सितंबर माह में राजधानी पटना के गर्दनीबाग में शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला कर दिया गया था, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. साल 2019 के मार्च महीने में बाढ़ के सकरी हाल्ट के पास शराब तस्करों ने पुलिस की टीम पर हमला किया था, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे.
साल 2019 के अगस्त महीने में खेड़ी मोड़ थाना पुलिस पर हमला थानेदार सहित चार जवान जख्मी हुए थे. 8 जनवरी 2020 को गौरीचक थाना पुलिस पर शराब तस्करों को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला किया गया था. राजधानी पटना के जक्कनपुर पुलिस पर साल 2020 के सितंबर माह में हमला किया गया था. जिसमें एक एएसआई की पिटाई और फायरिंग की गई थी. 2021 के जून माह में दीघा थाना पुलिस पर शराब तस्करों ने हमला किया था. इसमें कुछ पुलिस के जवानों को पिटाई भी की गई थी. वहीं राजधानी पटना के परसा बाजार थाना की टीम पर साल 2021 के जून माह में ही शराब तस्करों द्वारा हमला किया गया था. साल 2021 के जून माह में ही है. रानी तालाब पुलिस से वारंटी को छुड़ाने के लिए हमला किया गया था. इसमें पुलिस की राइफल भी छीन ली गई थी. साल 2021 के अक्टूबर माह में फिर पुलिस पर ग्रामीणों का हमला हुआ, जिसमें थानेदार सहित कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे.