बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जब 'बिहार में सुशासन बा' तो फिर दिखता क्यों नहीं! नालंदा से लेकर बेतिया तक क्यों मचा कोहराम, जवाब दीजिए सुशासन बाबू - Crime in Bettiah

'बिहार में का बा' के जवाब में जिस एनडीए ने 'बिहार में सुशासन बा' का नारा दिया था, उसी सुशासन बाबू के राज में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिले में होली पर खून की होली खेली गई. बेतिया में अफवाह ऐसी फैली कि ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. थाने में तैनात हवलदार की जान चली गई. विपक्ष कहता है कि सरकार का इकबाल नहीं रहा तो सत्ता पक्ष सुशासन का दंभ भर रहा है.

सुशासन पर सवाल
सुशासन पर सवाल

By

Published : Mar 21, 2022, 10:38 PM IST

पटना:बिहार में सुशासन की सरकार (Good Governance in Bihar) है, पिछले 17 बरस से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और सत्ता पक्ष के लोग यही कहते नहीं अघाते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से जिस तरह अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं, उससे सुशासन पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. होली के दिन सीएम के गृह जिले नालंदा में 7 लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग और एक पर तेजाब से हमला हुआ. उधर बेतिया दिन भर सुलगता रहा. जहां अफवाह की चिंगारी ऐसी भड़की कि पुलिस पर ही भीड़ ने हमला कर दिया. नतीजा ये हुआ कि मधुमक्खी काटने से युवक की मौत के प्रतिशोध में ग्रामीणों ने थाने में तैनात हवलदार की जान ले ली.

ये भी पढ़ें-बेतिया में थाने पर हमला मामला: चश्मदीद से सुनिए कैसे भीड़ ने की हवलदार की हत्या

नालंदा में 5 लोगों की मौत:दरअसल, जब पूरा बिहार रंगों की होली खेल रहा था, तब नालंदा में खून की होली खेली गई. सुशासन बाबू के गृह जिले में 7 लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई और एक युवक पर तेजाब से हमला हुआ. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. कहीं चुनावी रंजिश के कारण खूनी संघर्ष हुआ तो कहीं आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई.

दो पक्षों में हिंसक झड़प:जिले के परबलपुर थाना क्षेत्र अलमा गांव में शनिवार को दो पक्षों में खून की होली खेली गई. जिसमें एक महिला सहित दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक विवाहिता गंभीर रूप से जख्मी है. जिसका हायर सेंटर में इलाज हो रहा है. वहीं, करायपरसुराय थाना क्षेत्र के नेशरा गांव में जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. जहां रास्ते को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि गोलीबारी शुरू हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया.

नालंदा में अपराधियों के हौसले बुलंद: वहीं, नालंदा में एसिड छिड़ककर एक युवक की हत्या (Acid Attack In Nalanda) कर दी गई. हिलसा थाना क्षेत्र के बारा पंचायत के नदहा गांव में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में युवक को पहले पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इसके बाद से उसे एसिड से नहला दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

'शासन ने अपराधियों के सामने टेके घुटने': आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, सीएम के गृह जिले नालंदा में हत्याओं का सिलसिला जारी है. करायपरसुराय थाना क्षेत्र के नेशरा गांव में, हिलसा थाना क्षेत्र के नदहा गांव में तेजाब छिड़ककर के जला दिया. परबलपुर थाना क्षेत्र अलमा गांव में दिनदहाड़े होली के दिन मौत के घाट उतारा गया. पूरी तरह से शासन अपराधियों के सामने घुटने टेक चुका है. आज जहां शांति और उत्सव का माहौल होना चाहिए, वो मातम में तब्दील होता जा रहा है. ये कौन सी सरकार है, कैसा इकबाल है, कैसा गवर्नेंस है. इसको कोई सुशासन कह सकता है.'

'क्राइम-करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता नहीं': हालांकि सत्ता पक्ष एक बार फिर सुशासन का हवाला दे रहा है. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा का दावा है कि जब से नीतीश कुमार ने बिहार की बागडोर संभाली है, क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म के साथ नो कॉम्प्रोमाइज की नीति है. बिहार में रहकर कोई यह सोचे कि क्राइम कर के वह बच जाएगा, तो ये असंभव है.

पुलिस कस्टडी में कथित मौत पर बवाल:उधर, बेतिया के बलथर थाना पुलिस की कथित पिटाई से हुई युवक की मौत के बाद सैकड़ों लोग उग्र हो गए और थाने पर धावा बोल दिया और तोड़फोड़ की. उग्र लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से पुरुषोत्तमपुर थाना के हवलदार की मौत हो गई है. ग्रामीणों का आरोप था कि आर्जानगर गांव में होली पर डीजे बजाया जा रहा था. तभी सिकटा बीडीओ और पुलिस ने डीजे नहीं बजाने की बात कही और डीजे बजाने वाले युवक को थाने ले गई. पुलिस ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद युवक की थाने परिसर में ही मौत हो गई.

मधुमक्खियों के काटने से मौत की पुष्टि:हालांकि जांच के बाद एसपी ने बताया था कि अनिरुद्ध यादव की मौत पुलिस की पिटाई से नहीं, बल्कि मधुमक्खियों के काटने से हुई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. एसपी के मुताबिक अनिरुद्ध जब थाना परिसर में पहुंचा तो उसे प्यास लगी. वह चापाकल के पास पानी पीने गया. वहां पर मधुमक्खियों का झुंड था. इसी दौरान 3-4 मधुमक्खियों ने अनिरुद्ध यादव को काट लिया, जिसके बाद अनिरुद्ध यादव ने उसे मार दिया. फिर क्या था, मधुमक्खियों के झुंड ने अनिरुद्ध यादव पर हमला बोल दिया. सूत्रों की मानें तो अनिरुद्ध यादव की मौत समय से अस्पताल में नहीं पहुंचाने के कारण हुई.

ये भी पढ़ें: नालंदा में बढ़ते अपराध पर JDU की सफाई- 'क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से नहीं होगा कोई समझौता'

सीएम का गृह जिला अपराध से दहला: बता दें कि सीएम नीतीश कुमार 17 मार्च से अपने गृह क्षेत्र नालंदा के हरणौत और रहुई दौरे पर थे. इसके बाद भी अपराधियों ने लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में अभी भी उनका कार्यक्रम है. गौरतलब है कि 1 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. इसके बाद भी क्राइम हो रहा है. इससे भी ज्यादा परेशान करने वाली बात लोगों को और क्या हो सकती है.

ये भी पढ़ें:बिहार में अपराध बढ़ने का मुख्य कारण ससमय कुर्की जब्ती और गिरफ्तारी न होना, जानिए पूरी डिटेल...

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details