पटना: कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. वहीं, पटना के पाटलिपुत्र अशोका होटल में कोरेंटिन वार्ड बनाने की बात सरकार ने कही है. विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार के बयान के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट हो गई. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव और कई विभागों के अधिकारी इनकम टैक्स चौराहा स्थित पाटलिपुत्र अशोक होटल का निरीक्षण करने पहुंचे.
निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों ने पिछले 1 साल से बंद इस होटल में जितनी भी खामियां हैं, उस को चिन्हित कर मंगलवार की शाम तक दुरुस्त कराने का आदेश संबंधित विभाग को दिए हैं. होटल में काफी गंदगी है उसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने पटना नगर निगम के आयुक्त को सफाई के लिए कहा है. साथ ही बिजली कनेक्शन न होने की वजह से अभी होटल में अंधेरा है. उसको लेकर संजय कुमार ने बिजली विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत बात की और जल्द बिजली कनेक्शन कराने का निर्देश भी दिया.
पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट अलर्ट मोड पर है स्वास्थ्य विभाग- प्रधान सचिव
निरीक्षण करने पाटलिपुत्र होटल पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, उसको लेकर विभाग सावधानी बरत रहा है. संजय कुमार ने बताया कि विदेश से आने वाले कोरोना संदिग्ध लोगों को पाटलिपुत्र अशोक होटल में रखा जाएगा. यहां कोरेंटिन वार्ड बनाया जाएगा.
एक साल से बंद है होटल पाटलिपुत्र अशोका 7 देशों के विदेशी मेहमानों को यहां रोका जाएगा
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि चीन, साउथ कोरिया, ईरान, इटली, स्पेन के साथ जर्मनी से जो नागरिक आते हैं. उन्हें 40 दिनों तक कोरेंटिन वार्ड में रखना है. उनकी देखभाल भी करनी है इसलिए इस होटल की सफाई व्यवस्था देखने के लिए आए. संजय कुमार ने दावा किया है कि सरकार के आदेश के बाद मंगलवार की शाम तक इस होटल के कमरों को आइसोलेशन वार्ड के लिए रेडी कर दिया जाएगा. जो भी लोग आएंगे, उन्हें यहीं पर रखा जाएगा.
कई विभागों को दिए गए दिशा निर्देश एक साल से बंद है होटल
- पाटलिपुत्र अशोका होटल लगभग 1 सालों से बंद हैं. ऐसे में होटल के कमरे काफी गंदे हैं. उसको लेकर तत्काल साफ कराने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों को दी है.
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव - इस होटल में कुल 48 कमरे हैं, जिसमें 2 बड़े हॉल और एक छोटा हाल है. उनकी भी सफाई की जाएगी.
- सरकार के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और जल्द इस होटल में कोरेंटिन वार्ड खोलने के लिए गतिविधि को तेज कर दी गई है.