पटनाःराजधानी में सोमवार को अहले सुबह शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर एक नया पोस्टर देखने को मिला. जिसे देखकर लोगों के बीच और खासकर मीडिया जगत में चर्चाएं तेज हो गईं. इस पोस्टर में दरभंगा से जेडीयू के पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी की बेटी पुष्पम प्रिया चौधरी ने खुद को प्लूरल्स पार्टी का प्रेसिडेंट बताते हुए बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए खुद को भावी मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किया था. लेकिन अचानक अब सभी प्रमुख चौक चौराहों से पुष्पम प्रिया चौधरी के पोस्टर उतार दिए गए हैं. माजरा क्या है अभी समझ से परे है.
पुष्पम ने खुद को बताया था भावी मुख्यमंत्री
दरअसल, पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी की बेटी पुष्पम प्रिया चौधरी ने खुद को प्लूरल्स पार्टी का प्रेसिडेंट और भावी मुख्यमंत्री बताया था. साथ ही इस पोस्टर में प्रोग्रेसिव सोच के लोगों को पार्टी से जुड़ने की अपील भी की गई थी. पोस्टर में यह भी कहा गया था कि बिहार वर्तमान स्थिति से ज्यादा बेहतर विकास डिजर्व करता है.
दिन चढ़ते ही उतार लिए गए सारे पोस्टर
दिन चढ़ने के साथ ही जब पोस्टर को लेकर चर्चाएं तेज हुईं तो अचानक सभी प्रमुख चौक चौराहों से पुष्पम प्रिया चौधरी के पोस्टर उतार दिए गए. नगर निगम के कर्मचारी जो होर्डिंग का मेंटेनेंस देखते हैं, वह सभी होर्डिंग से पुष्पम प्रिया के पोस्टर उतारते नजर आए. दिन के 11:00 बजे तक कहीं-कहीं एक-दो को छोड़कर पुष्पम प्रिया के सभी पोस्टर उतार लिए गए.
पोस्टर उतरने पर तेज हुई चर्चाएं
पोस्टर क्यों उतारे जा रहे हैं, इसके बारे में किसी भी अधिकारी ने साफ तौर से कुछ भी नहीं कहा. लेकिन पोस्टर उतरने के साथ ही यह भी चर्चाएं तेज हो गईं कि आखिर क्या वजह है कि इतनी जल्दी सभी होर्डिंग से पोस्टर उतार लिए गए
नया प्रश्न बनकर उभरा है पुष्पम का पोस्टर
बता दें कि पटना की सड़कों पर अवैध होर्डिग खुलेआम देखने को मिलते हैं. जो कार्यक्रम कब का खत्म हो चुका है, उसके होर्डिंग भी बेली रोड पर देखने को मिल जाएंगे. लेकिनआखिर क्या कारण रहा कि सुबह पोस्टर जैसे ही लोगों की नजर में आया और पोस्टर को लेकर लोगों में चर्चाएं शुरू हुई, पोस्टर उतार दिए गए, यह एक नया प्रश्न बनकर उभरा है. माजरा क्या है अभी समझ से परे है.