पटना:सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने जानकारी दी है कि इस बार सहकारिता विभाग ने कोरोना काल में 96,753 किसानों से 4 लाख 56 हजार मीट्रिक टन गेंहू की खरीदारीकी है. उन्होंने कहा कि 7 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य विभाग ने रखा था. लेकिन कोरोना महामारी ने गेहूं खरीदारी को बाधित किया. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा 82 फीसदी किसानों को राशि का भुगतान किया गया है.
यह भी पढ़ें:CM NITISH ने की गेहूं अधिप्राप्ति की समीक्षा, कहा-15 जून तक 3 लाख 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं की हो जाए खरीद
किसानों को किया जा रहा है भुगतान
सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस बार विभाग ने गेंहू का प्रति क्विंटल खरीद रेट 1975 रुपये निर्धारित किया था. जिसके हिसाब से कुल खरीदे गए गेंहू का मूल्य 900 करोड़ 52 लाख रुपये है. जिसमें अब तक 736 करोड़ 52 लाख रुपये का भुगतान विभाग ने किसानों को कर दिया है.
उन्होंने कहा कि गेंहू का पैसा सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है. किसी भी तरह के बिचौलिये की भूमिका इसमें नहीं है.
फसल खरीद प्रकिया को विभाग कर रही सरल
मंत्री सुभाष सिंह ने कहा कि अगले फसल की खरीद भी विभाग को करनी है. जिसकी तैयारी अभी से ही कर रहे हैं. किसान अपनी फसल को सरकार को बेचे, इसको लेकर लगातार प्रक्रिया भी और सरल की जा रही है. जिससे किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो.