पटना:लॉक डाउन के कारण अलग-अलग राज्यों में प्रवासी जहां-तहां फंसे हुए है. हालांकि, राज्य सरकार प्रवासियों को स्पेशल ट्रेन और बस के जरिए वापस अपने राज्य में ला रही है. पटना में रहकर फेरी करने वाले पंजाब के कई लोग फंसे हैं. जिन्हें बिहार सरकार की तरफ से मदद भी मिली. लेकिन अब पंजाब सरकार और बिहार सरकार की आपसी सामंजस्य से प्रवासियों को बस के जरिए वापस पंजाब भेजा गया है.
पटना के मीठापुर इलाके में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के काफी लोग रहते हैं. यहां रहकर पूरे बिहार में घूम-घूम कर फेरी का काम करते हैं. साल में एक बार घर जाया करते थे. लेकिन अचानक लॉक लग जाने से इन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे में बिहार सरकार की तरफ से इन लोगों को काफी मदद दी गई. खाने-पीने के लिए लगातार राशन दिया गया. 2 महीने से फंसे इन प्रवासियों को बिहार सरकार और पंजाब सरकार की पहल पर पंजाब के फिरोजपुर भेजा जा रहा है.