पटना:1 जून से राज्य के अंदर और दूसरे सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का परिचालन शुरू हो जाएगा. 31 मई को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में इसका निर्णय लिया गया है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुचारू रुप से लागू कराने के लिए सभी डीएम, एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया है.
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बसों और सभी पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का परिचालन एक सीट एक व्यक्ति के सिद्धांत के अनुसार किया जाएगा. राज्य में ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ओला, उबर का परिचालन कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर होगा. भाड़े में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं होगी बल्कि लॉकडाउन से पूर्व का भाड़ा ही मान्य होगा.
मास्क ग्लब्स के साथ रहेंगे ड्राइवर और कंडक्टर
बसों के परिचालन के लिए परिवहन सचिव ने कई निर्देश दिए हैं जिसमें वाहन मालिक को वाहन को रोजाना धुलवाने, साफ-सुथरा रखने और सेनेटाइज कराना जरुरी होगा. ड्राइवर और कंडक्टर को साफ कपड़े, मास्क, ग्लब्स पहनने का जरुरी है. वाहनों के अंदर और बाहर कोरोना के बचाव संबंधी पोस्टर/स्टिकर लगाया जाएगा. यात्रियों के बीच पंपलेट का वितरण किया जाएगा. जबकि वाहन के अंदर सोशल डिस्टेंस के साथ सीट के अनुसार ही यात्रियों को बैठाया जाएगा.
वाहन चालक और कंडक्टर को मिला
वाहनों में चढ़ने से पहले यात्री के हाथों को सेनेटाइज कराया जाएगा. वहीं वाहनों की प्रतिदिन धुलाई की जाएगी. जबकि एक ट्रिप की समाप्ति के बाद बस की पुनः सफाई आवश्यक होगी. वाहनों के अंदर चढ़ने, उतरने के समय यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा.