पटनाः राज्य में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर जारी लॉकडाउन में आम जनता को राशन की दिक्कत हो रही है. जिसके मद्देनजर जनता की मदद के लिए राज्य सरकार के साथ जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी तत्पर दिख रहे हैं.
पटनाः जनप्रतिनिधि ने आम जनता के बीच बांटा राशन
बिहार सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष से अब तक 1 करोड़ 75 लाख लोगों के खाते में 1000 की महायता राशि दी गई है. साथ ही लोगों के बीच राशन वितरण भी किया जा रहा है.
नहीं की जा रही मदद
पटना के वार्ड नंबर 27 की पार्षद पिंकी देवी पिछले 1 महीने से जरूरतमंद लोगों के बीच सूखा राशन का वितरण कर रही हैं. पिंकी देवी के सहयोगी राजू कुमार ने बताया कि हम जनता की मदद अपने फंड से कर रहे हैं. इसके लिए हमारे क्षेत्र के विधायक और सांसद की तरफ से कोई मदद नहीं की जा रही है.
11 व्यक्तियों की मौत
बता दें कि बिहार सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष से अब तक 1 करोड़ 75 लाख लोगों के खाते में 1000 की सहायता राशि दी गई है. साथ ही लोगों के बीच राशन वितरण भी किया जा रहा है. राज्य में करोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2310 पहुंच गई है. जिसमें से अब तक 11 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.