बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर डीएम ने की बैठक, सार्वजनिक कार्यक्रमों पर लगाई रोक

पटना में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि फिलहाल सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई जा रही है.

डीएम ने की बैठक
डीएम ने की बैठक

By

Published : Apr 15, 2021, 5:03 PM IST

पटना:कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर रामनवमी, छठ पूजा, जुम्मे की नमाज के आयोजन पर रोक लगा दी गई. इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा की ओर से लगातार तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में डीएम ने नगर आयुक्त, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक,सिटी, ग्रामीण और जिले के सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज: हथुआ कोविड केयर सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण

सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ लगाने पर रोक
बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जनहित में सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-भाड़ नहीं लगाने के लिए कहा गया है. लोगों को अपने- अपने घरों में ही पूजा आयोजित करने को कहा गया है. जिससे कि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके. सरकारी दिशा-निर्देश के अनुरूप अभी सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन पर रोक है. साथ ही सभी धार्मिक स्थल आम जनों के लिए बंद है.

डीएम ने की बैठक

ये भीपढ़ें -कोरोना: सरकारी अस्पतालों में फुल हुए बेड, प्राइवेट हॉस्पिटल में 260 हैं खाली

कोरोना संक्रमण का बढ़ रहा खतरा
डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसी स्थिति में सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-भाड़ लगाने और सामूहिक रूप से पूजा आयोजित करने से संक्रमण की संभावना और अधिक बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रभाव के मद्देनजर अपने-अपने घरों में रहकर पूजा करें. डीएम ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर कोई जुलूस नहीं निकाले जाएंगे. इसके अतिरिक्त अभी रमजान का महीना चल रहा है. जुम्मे की नमाज सार्वजनिक स्थल- मस्जिद में अदा नहीं करनी है, बल्कि लोग अपने-अपने घरों में ही जुम्मे की नमाज अदा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details