पटना:जिले के दीघा विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को जलजमाव से परेशान स्थानीय लोगों ने रोड निर्माण की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि 10 वर्षों से रोड क्षतिग्रस्त है. काफी आवेदनों के बाद भी स्थानीय प्रतिनिधियों और प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इस वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है.
पटना में जलजमाव से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन, कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं - बारिश
दीघा विधानसभा क्षेत्र स्थित रोड नंबर 2 काफी दिनों से क्षतिग्रस्त हैं. जिससे बारिश के मौसम में यहां कमर भर तक पानी लग जाता है. इसी क्रम में लोगों ने शनिवार की सुबह रोड जाम कर सड़क बनवाने की मांग की.
जानकारी के मुताबिक दीघा विधानसभा क्षेत्र स्थित रोड नंबर 2 काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है. जिससे बारिश के मौसम में यहां कमर भर तक पानी लग जाता है. इसी क्रम में लोगों ने आज सुबह रोड जाम कर रोड बनवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया मौके पर पहुंकर लोगों को रोड बनवाने का आश्वासन दिया.
'वोट का करेंगे बहिष्कार'
प्रदर्शनरत लोगों ने कहा कि यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. वहीं, बारिश के समय हम लोगों की परेशानियां काफी बढ़ जाती हैं. जिससे तंग होकर आज हम लोग रोड पर उतरे हैं. साथ ही चेतावनी देते हुए लोगों ने कहा कि रोड नहीं बनने पर आगे भी हम लोग प्रदर्शन जारी रखेंगे. रोड निर्माण नहीं होने पर हम लोग इस बार वोट का भी बहिष्कार करेंगे.