पटना: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं, इस फैसले पर अल्पसंख्यक समुदाय ने कड़ा विरोध जताया है. राजधानी के मंगल तालाब के खानकाह ए अमादिया से अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च मंगल तालाब उर्दू मैदान से निकलकर कई रास्तों से होता हुआ पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय पहुचा. इस दौरान लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जुलूस के दौरान सिटी एसडीओ, एडिशनल एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल जुलूस को एस्कॉर्ट करते नजर आए.
निकाला गया प्रतिरोध मार्च
नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ जिला मुख्यालय मधेपुरा के कॉलेज चौक से एक बड़ा प्रतिरोध मार्च निकाला गया. जिसमें विभिन्न संगठनों के सैकड़ों लोगों ने इस कानून को वापस लेने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. यह मार्च कॉलेज चौक से शुरू होकर जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग होते हुए समाहरणालय पहुंचा. वहीं, इस मार्च में शामिल राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार ने भारत की सभ्यता संस्कृति और गंगा जमुनी तहजीब को खत्म कर दिया. जिसकी वजह से आज पूरे देश में एनआरसी और सीएए के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर रहे हैं.