पटना: राजधानी के प्रमुख मार्गो में से एक वीरचंद पटेल पथ पर हैवी ट्रैफिक को देखते हुए संपर्क पथ और मुख्य पथ को जोड़ने वाले 'कट' को बंद किया जा रहा है. राजद दफ्तर के सामने ऐसे ही एक संपर्क पर के कट को बंद करने पर कार्यकर्ताओं ने कड़ा एतराज जताया है. जिसके बाद काम रोकना पड़ा.
ये भी पढ़ें-नालंदा: सरस्वती पूजा में DJ बजाने के विवाद में चली गोलियां, महिला समेत चार जख्मी
राजधानी के पहले स्मार्ट रोड में दुर्घटना और ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए संपर्क पर और मुख्य पथ के बीच के कनेक्टिंग रोड को बंद किया जा रहा है. लेकिन इस निर्माण कार्य के दौरान आज बवाल हो गया. जब राजद दफ्तर के ठीक सामने बने कट को बंद करने पर राष्ट्रीय दल ने कड़ा एतराज जताया. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने विरोध किया.