पटना:बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे और विपक्ष के नेताओं को सदन से जबरदस्ती निकाले जाने के बाद विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर बिहार बंद किया गया है. इसका असर पूरे बिहार सहित पटना सिटी में भी देखने को मिल रहा है.
बिहार बंद के दौरान प्रदर्शन ये भी पढ़ें- हाजीपुर में बिहार बंद का दिखा व्यापक असर, गांधी सेतु पर आवागमन बाधित
बिहार बंद के दौरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे राजद नेता उमेश यादव और राम राज यादव ने कहा कि बिहार सरकार लोकतंत्र की आवाज को दबाना चाहती है. राज्य में महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध चरम सीमा पर है. लेकिन सरकार इस पर काम करने के बजाय विपक्ष के विधायकों को पिटवा रही है. इसलिए बिहार बंद किया गया है.
कृषि कानूनों के विरोध में भारत बंद
बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. देश के कई हिस्सों में इस बंद को समर्थन दिया गया है. रेल और सड़क परिवहन सहित बाजारों को भी बंद किया गया है. हालांकि पांच चुनावी राज्यों में यह बंद नहीं है.