पटना:मिथिला स्टूडेंट यूनियन(Mithila Student Union) बरसों से अलग मिथिला राज्य की मांग करते आ रही है. अलग मिथिला राज्य की मांग को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा राजधानी पटना के सड़कों पर जमकर प्रदर्शन (Protest Of Mithle Student Union In Patna) किया गया. बिहार के कई जिलों से आए छात्रों ने पटना के गांधी मैदान से लेकर डाकबंगला तक जमकर प्रदर्शन किया और अलग मिथिला राज्य की मांग की यूनियन के तत्वाधान में बड़ी संख्या में छात्राएं भी शामिल थी.
ये भी पढ़ें-JDU विधायक अमरनाथ गामी ने उठाई बिहार से अलग 'मिथिला राज्य' की मांग
मांग को लेकर अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन:पटना के गांधी मैदान से जब यह प्रदर्शन शुरू हुआ तो जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी लगातार आगे बढ़ते गए. पटना के डाकबंगला में पुलिस ने उन्हें रोका जहां पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के लोगों ने जमकर हंगामा किया और अलग मिथिला राज्य की मांग को लेकर वहां मौजूद अधिकारियों को अपना ज्ञापन सौंपा. मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सुजय मिश्रा का कहना था कि बिहार में 22 जिले मिथिलांचल में आते हैं और यहां से ही सांसद और विधायक जीतकर यह सरकार बनाते हैं. बावजूद इसके मिथिला राज्य का अभी तक विकास नहीं हो पाया है.
"हम चाहते हैं कि हमें अलग राज्य बना कर दिया जाए. जिससे कि मिथिलांचल का विकास हो. अभी भी मिथिलांचल में जो 22 जिले हैं वहां पर सरकार ध्यान नहीं देती है और बिहार के अन्य जिलों में लगातार विकास के काम हो रहे हैं. यही कारण है कि हम लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर अलग मिथिला राज्य का मांग कर रहे हैं. अगर हमारी मांग को सरकार नहीं सुनती है तो हमारा आंदोलन और प्रदर्शन और जोरदार तरीके से होगा और हम लोग विधानसभा का घेराव भी करेंगे.":- सुजय मिश्रा, मिथिला स्टूडेंट यूनियन
ये भी पढ़ें-BJP सांसदों ने उठाई मिथिलांचल को अलग राज्य बनाने की मांग