पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के बैनर तले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के समर्थकों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. समर्थकों की मांग थी कि नरेंद्र सिंह के ऊपर मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने बेबुनियाद आरोप पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इसलिए सरकार इस मामले की जांच करवाकर नरेंद्र सिंह के ऊपर लगे आरोपों को वापस ले.
'राजनीतिक साजिश के तहत लगाया गया आरोप'
अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह ने कहा कि नरेंद्र सिंह जेपी आंदोलन के कर्ताधर्ता रहे हैं. उनपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. प्रशासन उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और उनके पुत्र पूर्व विधायक सुमित सिंह पर राजनीतिक साजिश के तहत केस दर्ज किया गया. दोनों पिता-पुत्र पर बेबुनियाद मामले आरोपों के सहारे गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.