पटना: दानापुर खगौल रोड स्थित संत कैरेन्स स्कूल के गेट के बाहर अभिभावकों ने फीस को लेकर जमकर विरोध किया. अभिभावकों ने स्कूल की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया और लॉकडाउन में बंद हुए स्कूल की फीस माफ करने की भारत सरकार और बिहार सरकार से मांग की. उन्होंने सरकार से इस मामले पर पहल करने की अपील की है.
पटना: अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर किया प्रदर्शन, फीस माफ करने की मांग - दानापुर खगौल
पटना के दानापुर संत कैरेन्स स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिवावक ने लॉकडाउन में बंद हुए स्कूल की फीस को लेकर हंगामा किया है. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल की ओर से मनमानी फीस की मांग की जा रही है.
स्कूल के खिलाफ प्रर्दशन
अभिभावकों ने बताया कि फीस के साथ-साथ सरचार्ज कम्प्यूटर लाइब्रेरी के भी पैसे की मांग की जा रही है. जिसको लेकर अभिवावक परेशान होकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दानापुर खगौल सन्त कैरेन्स स्कूल के मनमानी को लेकर स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिवावक को धमकी दी जा रही है कि अगर फीस नहीं जमा करते हैं तो बच्चों का नाम काट दिया जाएगा. वहीं, अब तक कई बच्चों का फीस नहीं चुकाने पर स्कूल से नाम काट दिया गया है.
पूरा मामला
- अभिवावकों ने फीस बढ़ोतरी को लेकर जमकर किया प्रर्दशन
- दानापुर खगौल रोड स्थित संत कैरेन्स स्कूल के गेट पर दिया धरना
- स्कूल की मनमानी के खिलाफ विरोध कर रहे अभिभावक
- अभिभावकों का आरोप फीस नहीं देने पर काट देते हैं बच्चों का नाम