पटना: राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना दीघा इलाके की है. जहां अपराधियों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने दीघा-दानापुर मुख्य मार्ग को जामकर आगजनी और प्रदर्शन किया.
दोस्त ने फोन कर बुलाया बाहर
घटना के बारे में मृतक युवक के भाई राजन ने बताया कि मैट्रिक का परीक्षार्थी रोहित रविवार की रात घर में ही पढ़ रहा था. तभी उसके दोस्त ने फोन कर उसे बाहर बुलाया. इसके बाद रोहित घर मे तुरंत आने की बात कहकर रात में ही निकल गया और पूरी रात घर वापस नहीं आया. सुबह परिजनों ने रोहित की काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. जिसके बाद किसी अंजान व्यक्ति ने सोमवार की सुबह राजन के भाई को कॉल कर इस घटना की जानकारी दी.