बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: अस्पताल का रास्ता घेरने को लेकर बवाल, आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन - गुरुगोविंद सिंह अस्पताल

पटना में गुरू गोविंद सिंह अस्पताल का अतिक्रमण हटाने के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया. बता दें कि अतिक्रमण हटाकर रास्ता बंद करने का निर्देश उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ही दिया था. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 2, 2023, 5:25 PM IST

पटना में अस्पताल से अतिक्रमण हटाने का विरोध

पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित पटनासिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के बॉली मोड़ के पास शुक्रवार को गुरुगोविंद सिंह अस्पताल का अतिक्रमण हटाकर चारदीवारी घेरने प्रशासन पहुंची थी. बस स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. अनुमंडल प्रसाशन के आदेश पर खाजेकलां थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंची और अस्पताल के रास्ते पर चारदीवारी देकर बन्द कर दिया.अस्पताल जाने का रास्ते की मांग करते हुए अशोक राजपथ पर स्थानीय लोगों ने घंटों सड़क जाम कर आगजनी की.

ये भी पढ़ें: शॉपिंग करने आई युवतियों से दुकानदार ने कर डाली ये हरकत, जमकर हुआ बवाल

तेजस्वी यादव ने रास्ता घेरने का दिया था निर्देश: गौरतलब है कि गुरुगोविंद सिंह अस्पताल का दौरा कर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पिछले बुधवार को आदेश दिया था कि जल्द से जल्द अस्पताल की सभी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई जाए. साथ ही चारदीवारी घेर कर सुरक्षा घेरा दिया जाय. इसी के तहत दीवार घेरने के लिए प्रशासन पहुंची हुई थी. मिशन 60 के तहत बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जिला अस्पताल का दर्जा प्राप्त गुरु गोविंद सिंह अस्पताल का निरीक्षण किया था.

सड़क जाम कर लोगों ने काटा बवाल:उपमुख्यमंत्री ने अतिक्रमण हटाने के साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से अलग-थलग रास्ते को बंद कर देने का निर्देश भी दिया था. उप मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिलाधिकारी ने अस्पताल जाने वाले रास्ता को चारदीवारी से घेर दिया है. इसी से आक्रोशित होकर लोगों ने प्रशासन का विरोध किया. वहीं स्थानीय लोगों ने रास्ते की मांग को लेकर बॉली मोड़ को जाम कर जमकर हंगामा किया. इस घटना की खबर मिलते ही एसडीएम और एएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. वहीं मामले की जांच वरीय पदाधिकारी कर रहे हैं.

"यहां दवा लेने जाने में, बाजार जाने में बहुत परेशानी होगी. यह रास्ता बंद हो जाने से बहुत समस्या होगी. हमलोगों की मांग है कि रास्ता खोला जाए. हमलोगों का बच्चा बीमार हो जाएगा तो किधर से जाएंगे" - कविता देवी, स्थानीय महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details