बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में होगा विशेष ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल का गठन, सुरक्षा और संरक्षण पर जोर - crimes against transgenders

राजस्थान के बाद बिहार दूसरा ऐसा राज्य होगा, जहां ट्रांसजेंडर के लिए विशेष ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल (Special Transgender Protection Cell) का गठन किया जा रहा है. ट्रासजेंडर्स के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम, निगरानी और इसमें इससे जुड़े मामलाें को समय पर पंजीकृत कर जांच और अभियोजन सुनिश्चित करने का काम करेगा.

ट्रांसजेंडर
ट्रांसजेंडर

By

Published : Oct 12, 2021, 3:18 PM IST

पटना: बिहार में ट्रांसजेंडर के साथ हो रहे अत्याचार के मामले को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने बड़ा फैसला लिया है. अब ट्रांसजेंडर वर्ग के लोगों के खिलाफ होने वाले अपराध की रोकथाम के लिए विशेष ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल (Special Transgender Protection Cell) का गठन किया जाएगा. ट्रांसजेंडर के लिए बनाए जा रहे सेल पुलिस महकमा की सीआईडी शाखा के कमजोर वर्ग इकाई के अंतर्गत काम करेगा. पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार ट्रांसजेंडर प्रोडक्शन सेल गठित करने के लिए विचार चल रहा है. इसकी प्रारंभिक रूपरेखा तैयार की गई है.

ये भी पढ़ें: लालू के फुलवरिया के बाद अब हथुआ से पंचायत चुनाव में मुन्ना किन्नर, कहा- 'बहुत काम किया.. आगे भी करेंगे'

ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल के एसओपी (SOP) के अनुसार एडीजी ही इस सेल के अध्यक्ष होंगे और इसकी समुचित मॉनिटरिंग करेंगे. वहीं, कमजोर वर्ग के एसपी को इस सेल का सचिव बनाया जाएगा. तैयार किए जा रहे ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन में एक विशेष डीएसपी, 2 इंस्पेक्टर, 3 दारोगा और 2 सिपाही भी तैनात होंगे. इसके अलावे संविदा पर एक डाटा एंट्री ऑपरेटर और 10 सामाजिक कार्यकर्ता या मनोविज्ञानी की भी संविदा पर बहाली की जाएगी.

आपको बता दें कि राज्य में महिला एवं बच्चों और एससी-एसटी के खिलाफ होने वाले अपराध की रोकथाम के लिए अलग थाना और सेल बिहार में जिस तरह से काम करते हैं, उसी तर्ज पर ट्रांसजेंडर वर्ग के लोगों के खिलाफ होने वाले अपराध की रोकथाम के लिए ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल का गठन किया जाएगा. पुलिस मुख्यालय के अनुसार अंतिम स्तर पर फैसले होने के बाद यह लागू किया जाएगा. दरअसल इसकी मानक कार्य प्रक्रिया को भी तैयार कर लिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बिहार में पूर्ण रूप से बिहार ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल काम करने लगेगा.

ये भी पढ़ें: पटना में बांग्लादेशी किन्नर? थाने में शिकायत के बाद भी खामोश है पुलिस-प्रशासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details