पटना:अनलॉक-1 में राजधानी पटना और आसपास के इलाके में चोरी की घटनाएं फिर से होने लगी है. चोरों के निशाने पर आम लोग से लेकर अधिकारी भी है. फुलवारी शरीफ के नोहसा स्तिथ सर सैयद कॉलोनी में रहने वाले एक अधिकारी के घर को निशाना बनाया है. बिक्रमगंज, रोहतास में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद पर तैनात मोहम्मद जफर आलम के घर में चोरों ने हाथ साफ किया है.
भाई की शादी में अधिकारी 1 जून को पूर्णिया गए. जब 6 जून को वापस लौटे तो घर का मेन गेट का ताला खोलते ही उनके होश उड़ गए. घर में समान पूरी तरह से इधर-उधर बिखरा पड़ा मिला. वहीं, घर के सभी अलमीरा का ताला टूटा हुआ था. चोरों ने पूरे घर को खंगाल कर सामान ले गए. इसकी शिकायत फुलवारी थाने में की गई है. मोहम्मद जफर आलम ने बताया कि उनके घर में सीसीटीवी कैमरा नहीं है लेकिन पड़ोस में लगे कैमरे की जांच की जाएगी.