बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना डबल मर्डर केस का खुलासा: प्रॉपर्टी डीलर और उसके पिता की जमीन विवाद में हुई थी हत्या - Patna Crime News

13 दिसंबर 2022 को पटना में हुए डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा और उनके पिता का मर्डर करने वाले आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई. इस मामले में पुलिस ने 5 बदमाशों को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक ये हत्या जमीन विवाद के चलते हुई.

Double  Murder Case in Patna
Double Murder Case in Patna

By

Published : Dec 26, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 6:25 PM IST

मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

पटना: बिहार पुलिस ने पटना में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. बता दें कि चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा और उनके पिता को बदमाशों ने फुलवारी में दनादन फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस जब छानबीन करते हुए आरोपियों तक पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद एक बड़ी वजह थी. जमीन के कारोबार को लेकर राजेश गोप ऊर्फ नाकट से विवाद हुआ था.

ये भी पढ़ें-VIDEO: पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या करने का CCTV फुटेज आया सामने

पटना में डबल मर्डर का खुलासा: 13 दिसम्बर को चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा और उनके पिता के हत्याकांड का खुलासा करते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि रात साढ़ें 9 बजे फुलवारी थाना क्षेत्र के बीएमफी 16 के पास के पेट्रोल पंप की गली में अज्ञात अपराधियों ने राजीव रंजन ऊर्फ मंटू शर्मा को घर में घुसकर गोली मार दी. सीसीटीवी में तीन लोग गोली मारते हुए दिख रहे थे. इस वारदात में मंटू शर्मा की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि उनके पिता की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हुई.

सीसीटीवी से मिली जांच की दिशा: हत्याकांड पर परिवार ने अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज करवाया. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दिख रहे अपराधियों की छानबीन शुरू की. जल्द ही पुलिस को हत्या की वजह का पता चल गया. जांच में पता चला था कि हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के विवादित जमीन को लेकर विवाद हुआ था. जिसके चलते बदमाशों ने इस डबल मर्डर को अंजाम दिया.

मास्टरमाइंड समेत 5 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस को हत्या की वजह पता चलते ही मामले को सुलझाने में देर नहीं लगी. पटना पुलिस को जैसे ही वारदात में संलिप्त अपराधियों का पता चला तो सादे लिबाज में फुलवारी थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर संदिग्ध हुलिए के आधार पर 5 लोगों को गिरफ्तार किया. इनकी तलाशी में दो देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस और 7 मिसफायर हुई गोली के साथ 4 मोबाइल और कार भी बरामद किया है. आरोपियों ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. वारदात में नाकट गोप का बेटा सन्नी राय भी अपने साथियों के साथ शामिल था.

''इस पूरे मामले में पांच और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. संलिप्त छठे अपराधी सुजीत ने पुलिस दबिश को देखते हुए कुछ दिन पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. फिलहाल उसे रिमांड पर लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, 6 जिंदा और 7 मिस्फायर कारतूस के साथ घटना के दौरान उपयोग किए गए एक स्कूटी और एक चार पहिया वाहन के साथ चार मोबाइल फोन को बरामद किया गया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है''- मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

फुलवारी फायरिंग के वीडियो से मिला क्लू: फायरिंग के दौरान सीसीटीवी फुटेज मिला था जिसे पुलिस ने जांच का हिस्सा बनाया. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता था कि कैसे पटना के फुलवारी शरीफ में बीएमपी 16 के सामने पेट्रोल पंप के नजदीक एक कॉलोनी सबजपुरा में प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा खुदको बचाने की कोशिश कर रहा था. उसके घर में घुसकर बाइक सवार अपराधियों ने उसे टारगेट किया. अंधाधुंध गोलियों की बरसात कर मंटू शर्मा और उनके पिता को मार डाला.

प्रॉपटी डीलर को अपराधियों ने मारी थी गोली: सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा था कि कैसे कुछ लोग प्रॉपटी डीलर को मारने के इरादे से पहुंचे थे. पुलिस को मिले वीडियो में कुल 6 लोग नजर आ रहे थे. मंटू शर्मा, उनके पिता सुधीर शर्मा और छोटा भाई छोटू खुद को बचाने की कोशिश में इधर से उधर भागे. लेकिन मंटू शर्मा और उनके पिता को गोली लगी और दोनों की मौत हो गई.

Last Updated : Dec 26, 2022, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details