बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 2 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन, गृह विभाग ने जारी किया अधिसूचना - bihar latest news

गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 2004 बैच के आईपीएस अफसर प्राणतोष कुमार दास और आईपीएस अफसर शंकर झा को प्रमोशन दिया गया है.

promotion of 2 ips
promotion of 2 ips

By

Published : Jun 30, 2020, 1:28 AM IST

Updated : Jun 30, 2020, 2:18 AM IST

पटना: गृह विभाग की ओर से नई अधिसूचना जारी की गई है. जारी अधिसूचना के मुताबिक 2004 बैच के आईपीएस अफसर प्राणतोष कुमार दास और 2004 बैच के ही आईपीएस अफसर शंकर झा को प्रमोशन दिया गया है. इन दोनों सीनियर अधिकारियों को आईपीएस की प्रवर कोटि वेतनमान और पुलिस उप-महानिरीक्षक कोटि वेतनमान में प्रमोशन दिया गया है.

प्रमोशन देकर बनाया गया डीआईजी
गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक नोटिफिकेशन बिहार में 2 आईपीएस अफसरों को प्रोन्नति मिली है. आपको बता दें कि आईपीएस अफसर प्राणतोष कुमार दास और आईपीएस अफसर शंकर झा को प्रमोशन देकर डीआईजी बनाया गया है.

गृह विभाग का पत्र

तत्काल में आईपीएस अफसर प्राणतोष कुमार दास आर्थिक अपराध इकाई के एसपी हैं. बिहार के राज्यपाल के आदेश पर उन्हें पदोन्नति दी गई है.

Last Updated : Jun 30, 2020, 2:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details