पटना:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है. इस दौरान शराब माफिया काफी सक्रिय हो गए हैं, क्योंकि चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए अक्सर शराब बांटी जाती है. लिहाजा मद्य निषेध विभाग (Prohibition Departmen) ने भी मुस्तैदी बढ़ा दी है. विभागीय मंत्री सुनील कुमार (Sunil Kumar) ने कहा कि हमारी टीम इसको लेकर पूरी सक्रियता से काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: नशे की गिरफ्त में बिहार.. शराबबंदी के बाद चरस, अफीम, ड्रग्स और गांजे की बढ़ी तस्करी
दरअसल, पंचायत चुनाव में देखा जाता है कि प्रत्याशी जनता के बीच शराबी वितरण करते हैं. वैसे लोग जो शराब पीते हैं, उन को शराब पिलाकर के वोट के लिए रिझाते हैं. पंचायत चुनाव के बिगुल बजने के साथ ही विभाग के पुलिस प्रशासन पूरी तरह जांच अभियान जारी रखा है. सीमावर्ती इलाका हो या चेक पोस्ट हर जगह चेकिंग बढ़ा दी गई है. लगातार शराब भी बरामद की जा रही है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर के विभाग पूरी तरह से एक्टिव है. तीसरे चरण का चुनाव 8 अक्टूबर को होना है. लिहाजा जहां भी मतदान होना है, वहां हमारी टीम पूरी तरह सक्रिय है.