बिहार

bihar

मानव श्रृंखला को लेकर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, 4 करोड़ लोग होंगे शामिल

By

Published : Jan 18, 2020, 12:07 AM IST

Updated : Jan 18, 2020, 11:20 AM IST

पूरे बिहार में 19 जनवरी को 16 हजार किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण होना है. इस मानव श्रृंखला में 4 करोड़ लोगों के शामिल होने की संभावना है. इस पूरी मानव श्रृंखला की वीडियोग्राफी 15 हेलीकॉप्टर और प्लेन के जरिए करवाई जाएगी.

पटना
पटना

पटना: जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बनाने के लिए 19 जनवरी को प्रदेशभर में मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. इस मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोग शामिल हों, इसके लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है. साथ ही लोगों से इस मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की गई है.

नालंदा में बाइक रैली का आयोजन
नालंदा में मानव श्रृंखला को लेकर बाइक रैली का आयोजन किया गया. जहां लोगों से मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की गई. इस रैली को नालंदा के अपर समाहर्ता मोहम्मद नौशाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने पर्यावरण के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि जल और हरियाली होगा, तभी इस धरती पर जीवन रह सकेगा.

नालंदा

व्यापक स्तर पर की जा रही तैयारी- डीएम सुपौल
सुपौल में मानव श्रृंखला कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी की गई है. जिले डीएम महेन्द्र कुमार और एसपी मनोज कुमार ने संयुक्त पीसी कर बताया कि जिलें में 6 सौ 66 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनायी जाएगी.

सुपौल

जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार- डीएम पूर्णिया
पूर्णिया में आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला से ठीक पहले जिले से एक अनूठी तस्वीर सामने आई. यहां मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर आयोजित साइकिल रैली की कमान डीएम राहुल कुमार, एसपी विशाल शर्मा और डीडीसी अमन समीर ने अपने कंधे थाम ली. हाथों में साइकिल लिए सिस्टम के ये तीन त्रिमूर्ति स्कूली बच्चों संग लोगों को जागरूक करने निकल पड़े. इस दौरान सैकड़ों स्कूली बच्चे ने भी रैली में भाग लिया.

पूर्णिया

बढ़-चढ़ कर भाग लें लोग- डीएम मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर में मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए के खुदी राम बोस स्टेडियम में छात्रों ने मानव आकृति बनाया. इस दौरान जिले के विभिन्न विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया. वहीं, डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए शहर के 20 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया.

सारण

सारण में चलाया जा रहा है जागरुकता अभियान- डीएम
सारण में मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए समेकित बाल विकास परियोजना विभाग की तरफ से आमंत्रण रैली का आयोजन किया गया. जिसमें सारण समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा, जिला जनसंपर्क सूचना पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश व सदर प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उर्वशी सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया.

मानव श्रृंखला को सफल बनाने के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन

भोजपुर में अंतिम चरण में तैयारी- डीएम
भोजपुर में आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ आम लोग भी काफी उत्साहित दिखे. वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए कई दिनों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जहां गुरुवार की देर शाम भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा के नेतृत्व में आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम से मशाल जुलूस निकाला गया. वहीं, शुक्रवार की दोपहर आरा के सपना सिनेमा रोड से रैली का आयोजन किया गया जिसके नेतृत्व जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, डीडीसी अंशुल अग्रवाल ने किया.

भोजपुर

बेगूसराय में 2 हजार लोग आएंगे एक साथ
बेगूसराय में आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला 3 सौ 24 किमी होगी. जहां साढ़े छः लाख से ज्यादा लोग मानव श्रृंखला में शामिल होंगे. वहीं, प्रति किलोमीटर 2 हजार लोग सड़कों पर एक साथ आएंगे. मौके पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि इस दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी.

बेगूसराय

आयोजन का विरोध न करें- डीएम
एक ओर जहां मानव श्रृंखला पूरे प्रदेश भर में मानव श्रृंखला कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है. वहीं, कुछ जगहों पर इसका विरोध भी हो रहा है. इसी क्रम में कार्यक्रम का विरोध करने वाले लोगों को कैमूर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कही कि इस आयोजन का विरोध न करें और एक दूसरे का हाथ थामे. डीएम ने कहा कि यह सरकारी कार्यक्रम नहीं है. इसलिए सभी एक साथ जुटकर आयोजन को सफल बनाएं.

कैमूर
Last Updated : Jan 18, 2020, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details