बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सभा में सहकारिता मंत्री ने कहा- बेहतर काम के दम पर मुनाफे में पहुंची बिहार स्टेट हाउसिंग को-ऑपरेटिव फेडरेशन - आम सभा का आयोजन

सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि फेडरेशन जिस बदहाली में काम कर रहा था, उससे बाहर निकल कर अब यह फेडरेशन अच्छा काम कर रहा है. सभी सदस्य इस सोसाइटी को आगे बढ़ाने के लिये काम कर रहे हैं.

मंत्री ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम कि शुरुआत की

By

Published : Sep 30, 2019, 12:27 PM IST

पटना:बिहार स्टेट हाउसिंग को-ऑपरेटिव फेडरेशन की तरफ से एक आम सभा का आयोजन किया गया. सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. पिछले कुछ सालों से अच्छी स्थिति में चल रहे फेडरेशन की उपलब्धियों को लेकर ये सभा की गई.

बता दें कि बिहार स्टेट हाउसिंग को-ऑपरेटिव फेडरेशन अपने बेहतर काम की बदौलत लगातार मुनाफे में चल रहा है.कार्यक्रम में बिहार स्टेट हाउसिंग को-ऑपरेटिव फेडरेशन के बिहार-झारखंड के अध्यक्ष के साथ अन्य सदस्य भी मौजूद थे. सभी प्रतिनिधियों ने फेडरेशन के कार्यों की सराहना की औरइसकी उपलब्धियों पर चर्चा की. बताया गया कि पहले घाटे में चल रहा फेडरेशन अब मुनाफे में आ गया है.

सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने की कार्यक्रम की शुरुआत.

बिहार सरकार कराएगी संसाधन उपलब्ध
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि फेडरेशन जिस बदहाली में काम कर रहा था, उससे बाहर निकल कर अब यह फेडरेशन अच्छा काम कर रहा है. सभी सदस्य इस सोसाइटी को आगे बढ़ाने के लिये काम कर रहे हैं. सरकार इसके लिए हर जरूरी संसाधन उपलब्ध करायेगी.

स्टेट हाउसिंग को-ऑपरेटिव फाउंडेशन की तरफ से सभा का आयोजन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details