पटना: भारतीय जनता पार्टी अपनास्थापना दिवसमना रही है. 40 साल पहले भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ था. इस मौके पर बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को पार्टी का झंडा फहराने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें-भाजपा के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी कल करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित
फाउंडर मेंबर को किया जाएगा सम्मानित
40 साल पहले भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी और भाजपा अपना 41 वां स्थापना दिवस समारोह मना रही है. बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में कई कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मौजूद रहेंगे. पार्टी के गठन के समय मौजूद तमाम कार्यकर्ताओं को मंगलवार को सम्मानित किया जाएगा. उससे पहले पार्टी का झंडा फहराया जाएगा.
'राज्य भर में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाना है. बूथ स्तर के कार्यकर्ता समारोह में सम्मिलित होंगे और बूथ अध्यक्ष अपने आवास पर पार्टी का झंडा फहराएंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष का भाषण होगा. सोशल मीडिया के जरिए तमाम कार्यकर्ता दोनों नेताओं के भाषण सुनेंगे. प्रदेश कार्यालय में भी नेता, प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष का भाषण सुनेंगे.'- सुरेश रूंगटा, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी, बीजेपी
यह भी पढ़ें-बीजेपी का 40वां स्थापना दिवस: सुशील मोदी ने अपने आवास पर फहराया भाजपा का झंडा