बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: भारी वाहनों के दबाव से जूझ रहा राजेन्द्र पुल, जाम से लोग हलकान - jam on rajendra bridge has increased

राजेंद्र पुल पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक के बावजूद लोगों को समस्याओं से निजात नहीं मिली है. भारी वाहनों का परिचालन रोक तो दिया गया लेकिन इसके बावजूद पुल पर रोजाना जाम लग रहा है.

पटना
जाम से जूझ रहा राजेंद्र पुल

By

Published : Dec 3, 2019, 11:14 PM IST

पटना: जिले के मोकामा और बेगूसराय को जोड़ने वाले राजेंद्र पुल पर रोजाना जाम लग रहा है. पुल पर मरम्मत कार्य कराए जाने के कारण जाम की स्थिति रोजाना देखने को मिल रही है. रेलवे और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से पुल को पूरी तरह से बंद करने की बात हो रही है. जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कंक्रीट स्लैब हो गए हैं क्षतिग्रस्त
राजेंद्र पुल पर भारी वाहनों का परिचालन रोक तो दिया गया लेकिन इसके बावजूद पुल पर रोजाना जाम लग रहा है. पुल के कंक्रीट स्लैब क्षतिग्रस्त हो गए हैं. रेलवे और एनएचएआई की दलील है कि बालू लदे ट्रैक्टरों के परिचालन बेतहाशा बढ़ गया है, जिस कारण पुल की स्थिति काफी खराब हो गई है. मामले में रेलवे की ओर से पुल को स्थाई रूप से बंद करने की बात कही जा रही है.

जाम से जूझ रहा राजेंद्र पुल

हो सकता है स्थाई रूप से बंद
स्थाई हल के लिए एनएचएआई के अधिकारी बेगूसराय जिला प्रशासन के साथ बैठक कर चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ मरम्मत कार्य पूरा न होने के कारण पुल पर वन वे परिचालन कराया जा रहा है. बता दें कि भारी वाहनों का परिचालन रोके जाने के बाद ट्रैक्टरों की संख्या बेतहाशा बढ़ गई है. इसके कारण भी पुल को न सिर्फ नुकसान पहुंच रहा है बल्कि जाम भी लग रहा है. साथ ही पटना और बेगूसराय जिला प्रशासन में समन्वय की कमी के कारण भी लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details