बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़: नोट्रेडम स्कूल को पुस्तक वितरण की अनुमति मिलने से दूसरे विद्यालय के संचालकों में नाराजगी - लॉक डाउन

नोट्रेडम विद्यालय को पुस्तक वितरण की अनुमति मिलने से अन्य निजी विद्यालयों के संचालक ने जिलाधिकारी पर सवाल उठाये हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए पूछा है कि क्या हर विद्यालय को अलग से आदेश लेना पड़ेगा या फिर सरकार खुद गाइड लाइन जारी करेगी.

patna
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष राधा रमन मिश्रा

By

Published : May 17, 2020, 6:35 PM IST

पटना/बाढ़: कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लॉकडाउन जारी है. ऐसे में सभी सरकारी और निजी स्कूल कॉलेज बंद है. वहीं, इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. वहीं, बाढ़ अनुमण्डल स्थित नोट्रेडम विद्यालय को जिलाधिकारी ने पुस्तक वितरण का आदेश दिया है. जबकि दूसरे निजी विद्यालय को अब तक अनुमति नहीं मिली है, जिससे निजी विद्यालयों के संचालक नाराज हैं.

निजी विद्यालय एसोसिएशन के बाढ़ ईकाई के अध्यक्ष राधा रमण मिश्रा ने जिलाधिकारी के आदेश पर सवालिया निशान लगाया है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या हर विद्यालय को अलग से आदेश लेना पड़ेगा या फिर सरकार खुद गाइड लाइन जारी करेगी. राधा रमण मिश्रा ने कहा कि सिर्फ नोट्रेडम के बच्चों को ही पुस्तक की जरूरत नहीं है, बल्कि सभी बच्चों को है. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि नोट्रेडम जैसे स्कूलों में बड़े लोगों के बच्चे पढ़ते हैं. जबकि अन्य निजी विद्यालयों में दिहाड़ी मजदूरों के बच्चे, तो क्या गरीबों को पढ़ने का अधिकार नहीं है.

जिलाधिकारी का पत्र

दूसरे स्कूलों के लिए निर्देश जारी करने का आग्रह
एसोसिएशन ने सरकार से इस संबंध में जल्द से जल्द निर्देश जारी करने का आग्रह किया है. ताकि किसी भी बच्चे की पढ़ाई बाधित ना हो और पाठ्यक्रम समय पर पूरा किया जा सके. बता दें कि लॉकडाउन में अब तक स्कूलों के खोलने की सरकार की तरफ से कोई निर्देश नहीं जारी किया गया है. ऐसे में निजी विद्यालय की तरफ से ऑनलाइन पढ़ाई करवायी जा रही है जो बिना पुस्तकों के सम्भव नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details