पटना/श्रीनगर:जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से बड़ी खबर आ रही है. यहां के जेल में बंद 70 आतंकवादियों को यूपी के आगरा जेल में शिफ्ट किया गया है.
बड़ी खबर: 70 आतंकवादियों को श्रीनगर से आगरा किया गया शिफ्ट - kashmir valley
यूपी के आगरा सेंट्रल जेल में जम्मू-कश्मीर से एयरलिफ्ट कर कैदियों को लाया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी कैदी को सेंट्रल जेल के बाहर नहीं उतारा गया. जिन गाड़ियों से कैदियों को लाया गया, उसमें स्वॉट के जवान अत्याधिक हथियारों के साथ लैस थे.
कैदियों को ले जाया गया
बताया जा रहा है कि 70 कैदियों में आतंकवादी समेत कई पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी शामिल हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सभी को एयरफोर्स के विशेष विमान से आगरा जेल शिफ्ट किया गया है.
जम्मू-कश्मीर से आगरा लाए गए कैदी-
- दोपहर 2:30 बजे अधिकारियों का जेल परिसर में आना-जाना शुरू हो गया.
- इसके बाद हाई सिक्योरिटी के बीच तीन गाड़ियां सेंट्रल जेल आगरा पहुंची.
- सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी कैदी को सेंट्रल जेल के बाहर नहीं उतारा गया.
- स्वाट के जवान सभी गाड़ियों में अत्याधिक हथियारों के साथ लैस थे.
Last Updated : Aug 8, 2019, 8:10 PM IST